पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अनवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इसमें वो आपत्तिजनक बातें कहते सुने जा सकते हैं. वो कहते हैं कि कामकाजी महिलाओं की वजह से तलाक हो रहे हैं. वो महिला सशक्तिकरण और उनकी वित्तीय आजादी को लेकर भड़काऊ बातें कहते हैं. पहले पाकिस्तान के ओपनिंग बैट्समैन रहे और अब कमेंटेटर का काम करने वाले अनवर ने अपने बयान से सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. उन्होंने कमाकाजी महिलाओं को लेकर जो कहा, वो किसी को ठीक नहीं लग रहा.
एक वीडियो में सईद अनवर को तलाक के बढ़ते मामलों पर बोलते हुए देखा जा सकता है. वो कहते हैं कि इसका श्रेय महिलाओं को अपने घर से बाहर काम करने और वित्तीय स्वायत्तता हासिल करने की आजादी मिलने को जाता है. सईद अनवर कहते हैं, 'मैं पूरी दुनिया घूम चुका हूं. अभी ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से आ रहा हूं. युवा परेशान हैं, परिवार टूट रहे हैं. कपल लड़ रहे हैं. इतने हालात खराब हो गए हैं कि उन्होंने लड़कियों को कमाई पर लगा दिया है.'
पूर्व क्रिकेटर ने विभिन्न देशों के लोगों के साथ बातचीत के अपने किस्से शेयर किए, जिन्होंने कथित तौर पर महिलाओं के कामकाजी होने के कारण आने वाली कथित सामाजिक दिक्कतों पर अफसोस जताया. अनवर ने आगे कहा, 'न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मुझे फोन करके पूछा, 'हमारा समाज कैसे बेहतर होगा?' ऑस्ट्रेलियाई मेयर ने मुझसे कहा, 'जब से हमारी महिलाएं वर्कफोर्स में आई हैं तब से हमारी संस्कृति नष्ट हो गई है.' इस क्रिकेटर ने ये भी दावा किया, 'जब से महिलाओं ने पाकिस्तान में काम करना शुरू किया है, पिछले 3 साल में तलाक की दर 30 प्रतिशत बढ़ गई है.'
उन्होंने आगे कहा, 'वो (पत्नियां) कहती हैं कि हम खुद से कमा सकते हैं. मैं खुद से घर चला सकती हूं. यही पूरा गेम प्लान है. जब तक आपको मार्गदर्शन नहीं मिलेगा, आप इस गेम प्लान को नहीं समझ पाएंगे.' हालांकि ये वीडियो कब का है और कहां बनाया गया, इसकी हम पुष्टि नहीं कर सकते हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अनवर के बयान की खूब आलोचना हो रही है. कई सोशल मीडिया यूजर्स उनकी राय को घातक बता रहे हैं.
सईद अनवर को पाकिस्तानी क्रिकेट के इतिहास में महान ओपनिंग बैट्समैन में से एक माना जाता है. अनवर ने 1989 से 2003 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, मुख्य रूप से टेस्ट मैचों और वन डे इंटरनेशनल (ODIs) दोनों में ओपनिंग बैट्समैन के रूप में.