सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में लोग नियमों को तोड़ने से भी पीछे नहीं हट रहे. उनके ऐसा करने के चलते न केवल अन्य लोगों को दिक्कत होती है, बल्कि बड़े हादसे होने का भी डर बना रहता है. दिल्ली मेट्रो से लेकर गली नुक्कड़ और हाइवे तक शायद ही कोई जगह ऐसी बची हो, जहां लोग रील नहीं बना रहे. ऐसे में अब लोगों को होती दिक्कतें और नियमों की धज्जियां उड़ती देख इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है. दिल्ली पुलिस ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक शख्स बाइक चलाते हुए रील बना रहा है. पुलिस ने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि कैसे उन्होंने इस शख्स का रील बनाने का शौक पूरा किया है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन करते हुए रील बनाने वाले के विरुद्ध दिल्ली पुलिस की कार्रवाई. मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चालान हुआ. मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किए हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक करने की कार्रवाई शुरू की गई है.' वहीं वीडियो के टेक्स्ट में पुलिस ने लिखा, 'दिल्ली पुलिस ने पूरा किया रील से फेमस होने का शौक.' वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के बाहर बाइक चला रहा है. बैकग्राउंड में गाना प्ले हो रहा है. वो ड्राइव करते वक्त वीडियो बना रहा है.
इसके बाद पुलिस ने बताया है कि शख्स के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है. इसमें शख्स पुलिस के साथ देखा जा सकता है. उसने अपना चेहरा ढंका हुआ है. फिर पुलिस ने बताया कि किन धाराओं के तहत उस पर केस दर्ज हुआ है. साथ ही उसकी मोटरसाइकिल और फोन को जब्त कर लिया गया है. इंस्टाग्राम ब्लॉक करने की कार्रवाई शुरू की गई है. इस पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.