scorecardresearch
 

पेट में हो रहा था दर्द, डॉक्टर ने एक्सरे किया तो अंदर दिखी सोने की ईंट, जानें क्या है पूरा किस्सा

एक लड़के का पेट काफी सूज गया था और वह दर्द से परेशान था. जब वह डॉक्टर के पास गया तो वहां एक्सरे कराने की सलाह दी गई. डॉक्टर ने जब एक्सरे रिपोर्ट देखी तो चौंक गए. क्योंकि लड़के के पेट के अंदर सोने की एक ईंट दिखाई दे रही थी.

Advertisement
X
सोने की ईंट निगल गया लड़का (फोटो - Pexels)
सोने की ईंट निगल गया लड़का (फोटो - Pexels)

पूर्वी चीन में एक 11 साल के लड़के का अचानक से पेट फूल गया और काफी दर्द होने लगा. दर्द से परेशान बच्चे को उसके माता-पिता  डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने उसे दस्त की दवा दी और घर भेज दिया. फिर भी पेट का दर्द कम नहीं हुआ. 

दूसरी बार डॉक्टर ने एक्सरे करवाने की सलाह दी. जब एक्सरे रिपोर्ट आया तो उसे देख डॉक्टर सहित माता-पिता भी चौंक गए. क्योंकि लड़के के पेट में एक सोने की ईंट थी. पूछने पर बच्चे ने बताया कि खेल-खेल में उसने 100 ग्राम के सोने की ईंट निगल ली थी. 

सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा ये मामला
इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना ने चीनी सोशल मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा और यह मामला काफी सुर्खियों में रहा. मॉडर्न एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल के आरंभ में सर्जरी के बाद, जियांग्सू प्रांत के सूजौ स्थित एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र के डॉक्टरों ने इस बहुमूल्य धातु को सफलतापूर्वक निकाल लिया.

लड़का निगल गया था सोने की ईंट
सोने की ईंट निगलने के बाद, कियान नाम के लड़के ने अपने माता-पिता को बताया कि उसके पेट में हल्की सूजन महसूस हो रही है. हालांकि शरीर के किसी अन्य हिस्से में उसे कोई असुविधा महसूस नहीं हुई.

Advertisement

चिंतित होकर उसके माता-पिता उसे पूरी जांच के लिए तुरंत सूजौ विश्वविद्यालय से संबद्ध बाल अस्पताल ले गए. एक्स-रे परीक्षण से पता चला कि लड़के की आंत में एक उच्च घनत्व वाली धातु की वस्तु फंसी हुई है.

सर्जरी के सहारे निकाली गई सोने की ईंट
शुरुआत में डॉक्टरों ने लड़के में गंभीर लक्षण नहीं दिखे थे. उन्होंने दस्त की दवाएं लिख दी. उन्हें उम्मीद थी कि सोने की छड़ें स्वाभाविक रूप से बाहर निकल जाएंगी. हालांकि, दो दिन तक ऐसा कुछ नहीं हुआ. उसकी आंत में रुकावट और  बढ़ते जोखिम के कारण, डॉक्टरों ने सोने की छड़ को निकालने के लिए तुरंत सर्जरी करने का निर्णय लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement