ना जाने इस देश में ईमानदार अफसरों को कब तक अपने काम की कीमत अपनी जिंदगी से चुकानी होगी. ईमानदारी के एवज में मौत पाने का ताजा मामला है कर्नाटक का.
को-ऑपरेटिव के ऑडिट डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात एसपी महंतेश की रविवार सुबह बैंगलोर के अस्पताल में मौत हो गई.
महंतेश को मंगलवार को बुरी तरह जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महंतेश पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था.
शक है कि जिन लोगों के घोटालों के खिलाफ इस अफसर ने आवाज बुलंद की थी, उन्होंने ही इनपर जानलेवा हमला करवाया था. पुलिस ने इस मामले में जांच के लिए 3 टीमें बनाई हैं.