scorecardresearch
 

टीवी टुडे नेटवर्क को मिले 7 अवॉर्ड | फोटो देखें

खबरों की दुनिया में आज तक ने फिर लहराया है परचम. इंडियन न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड में टीवी टुडे नेटवर्क को 7 कैटेगरी में सम्मानित किया गया है.

Advertisement
X

खबरों की दुनिया में आज तक ने फिर लहराया है परचम. इंडियन न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड में टीवी टुडे नेटवर्क को 7 कैटेगरी में सम्मानित किया गया है. आइएनबी अवॉर्ड में टीवी टुडे नेटवर्क को सात कैटेगरी में अवार्ड मिले हैं.
इंडियन न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड में टीवी टुडे नेटवर्क को इन सात कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं.

1. टीवी टुडे नेटवर्क के सीईओ जी कृष्णन को सर्वश्रेष्ठ सीईओ का अवॉर्ड मिला है.

2. टीवी टुडे के मार्केटिंग हेड सोर्बोजीत चटर्जी को बेस्ट प्रोफेशनल का अवॉर्ड मिला.

3. पुणे ब्लास्ट की लाइव रिपोर्टिंग करने वाले हमारे संवाददाता पंकज खेलकर को बेस्ट लाइव प्रोग्रामिंग का अवॉर्ड मिला.

4. ग्रीन लैंड के हेलहाइम ग्लेशियर से 'धरती की नीली मौत' नाम का न्यूज शो करने वाले हमारे संवाददाता गौरव सावंत को वेस्ट न्यूज शो कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.

5. श्रीनगर में तैनात हमारे कैमरा पर्सन रऊफ अहमद रोशनगर को सर्वश्रेष्ठ न्यूज फोटोग्राफर का अवॉर्ड मिला है.

6. हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे की स्पोर्ट्स एंकर टीना शर्मा को अंग्रेजी कैटेगरी में बेस्ट होस्ट का अवॉर्ड मिला.

7. पॉल्मी शाहा को यंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है.

जी कृष्‍णन को लगातार दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्‍ठ सीईओ का अवॉर्ड मिला है. नेटवर्क को कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिले जिनमें से पुणे ब्‍लास्‍ट की लाइव कवरेज के लिए सर्वश्रेष्‍ठ रिपोर्टर और सर्वश्रेष्‍ठ कैमरामैन, दोनों ही अवॉर्डों से सम्‍म‍ानित किया गया. पंकज ने अपनी रिपोर्टिंग से यह सुनिश्चित किया कि पुणे ब्‍लास्‍ट की रिपोर्टिंग में आज तक बाकी सभी चैनलों से आगे हो. वहीं गौरव सावंत को सर्वश्रेष्‍ठ प्रोग्राम के लिए सम्‍मानित किया गया. 'धरती की नीली मौत' नाम के इस कार्यक्रम में गौरव ने आर्कटिक की यात्रा की थी और दिखाया था कि ग्‍लोबल वार्मिंग से वहां की बर्फ तेजी से पिघल रही है.

Advertisement

इस मौके पर टीवी टुडे के सीईओ और एक्‍जक्‍यूटिव डाइरेक्‍टर जी कृष्‍णन ने कहा, 'यह वाकई बेहद खुशी का मौका है कि हम लगातार कई पुरस्‍कार जीत रहे हैं और मुझे यकीन है कि आगे भी हम ऐसे अपने प्रदर्शन को दोहराते रहेंगे.' वहीं टीवी टुडे के चेयरमैन और मैनेजिंग डाइरेक्‍टर अरुण पुरी ने कहा कि टीवी टुडे के लिए यह गौरव की बात है और मुझे यकीन है कि खबरों के मामले में नेटवर्क आगे भी ऐसे ही अपना काम करता रहेगा और ऐसे कई प्रतिष्ठित पुरस्‍कार जीतता रहेगा.

Advertisement
Advertisement