रूस के साइबेरिया में सोमवार को आपात स्थिति में उतरते वक्त एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 31 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.
सूत्रों ने आपात स्थिति मंत्रालय के हवाले से कहा कि दुर्घटना में विमान में सवार 43 में से कम से कम 31 लोग मारे गए.
उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में आग लग गयी और उसके कई टुकड़े हो गए. दुर्घटना में घायल हुए 12 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और सभी की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
चालक दल के सभी सदस्य मारे गए हैं. सभी शव मिल चुके हैं और विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ भी मिल चुका है. रूस की मीडिया की खबरों के अनुसार दुर्घटना के बाद राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने गैर पंजीकृत पार्टियों के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है. उप परिवहन मंत्री वालेरी ओकलोव को इस दुर्घटना की सरकारी जांच का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि दो इंजन वाला एटीआर 72 विमान त्यूमेन से रवाना हुआ था और उसे सरग्यूत (साइबेरिया में ही) जाना था. विमान में 39 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे.