उत्तरी अफगानिस्तान में खराब मौसम के कारण एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से विदेशी यात्रियों सहित विमान में सवार 43 यात्रियों की मौत हो गयी.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जेमाराई बशरी ने कहा कि विमान कुंदुज से राजधानी काबुल जा रहा था कि उसका नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया. विमान हिन्दुकुश पहाड़ियों में गिर गया. इस विमान में 38 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि हादसे में कितने लोग जीवित बचे हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि विमान सालांग पहाड़ियों के उपर से गुजरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें 38 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे.’ उन्होंने कहा कि पामिर एयरवेज के विमान में विदेशी यात्री भी सवार थे. उनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.