क्यूबा का एक सरकारी विमान आज पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 40 क्यूबाई और 28 विदेशी नागरिकों की मौत हो गयी. हादसे से पहले विमान का वायु यातायात नियंत्रक से संपर्क टूट गया और उसमें आग लग गयी थी.
खबरों के मुताबिक एरो क्यूबयन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 883 सैंटियागो डे क्यूबा से राजधानी आ रहा था. उसने गुरुवार शाम स्थानीय समय के अनुसार पांच बजकर 42 मिनट पर आपात स्थिति की घोषणा की और उसके बाद उसका वायु यातायात नियंत्रक से संपर्क टूट गया.
विमान स्पिरिटस प्रांत में गुआसिमल गांव के नजदीक गिर पड़ा. इसमें 61 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे. टेलीविजन ने दुर्घटना का कोई ब्यौरा नहीं दिया और कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
क्यूबा के नागर विमानन प्राधिकरण ने दुर्घटना के कई घंटे बाद जारी एक बयान में कहा कि विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा. विमान में सवार विदेशी नागरिकों में नौ अर्जेनटाइना, सात मैक्सिको, तीन हालैंड, दो जर्मनी, दो आस्ट्रिया तथा फ्रांस, इंटली, स्पेनी, वेनेजुएला और जापान का एक एक नागरिक था. विमान के चालक दल के सात सदस्य और 33 यात्री क्यूबा के नागरिक थे.