राजधानी मास्को करीब 250 किलोमीटर दूर यरोस्लाव के समीप आइस हॉकी टीम को ले जा रहा विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 44 लोग मारे गए. विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटना का शिकार हो गया.
समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' ने आपात सेवा से जुड़े अधिकारियों के हवाले से बताया कि दुर्घटना शाम चार बजे हुई. हादसे के बाद विमान में आग लग गई. मारे गए लोगों में चालक दल के आठ सदस्य शामिल हैं जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है.
ज्ञात हो कि याक-42 नाम का विमान कॉटिंनेंटल हॉकी लीग मुकाबले के लिए लोकोमोटिव यरोस्लाव टीम को बेलारूस की राजधानी मिन्स्क ले जा रहा था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'यात्रियों के शव के टुकड़े वोल्गा नदी में पाए गए हैं.'
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री दमित्रि मेदवेदेव जो गुरुवार को यरोस्लाव में एक राजनीतिक मंच में शिरकत करने वाले हैं उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उनके मीडिया सचिव ने कहा कि मेदवेदेव दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे.
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय की टीम के रूप में लोकोमोटिव यरोस्लाव की स्थापना वर्ष 1949 में हुई थी. यह रूस की प्रमुख हॉकी टीमों में से एक है.