पाकिस्तान के कराची शहर में रूस निर्मित एक मालवाहक विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक दल के सभी आठ सदस्यों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं.
अधिकारियों के अनुसार इलीसूशिन आईएल-76 विमान संयुक्त अरब अमीरात से आया था और उसे सूडान की राजधानी खार्तूम जाना था. स्थानीय समयानुसार विमान देर रात एक बजकर 45 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता परवेज जार्ज ने बताया कि विमान खार्तूम जा रहा था और उसमें आठ लोग सवार थे. उड़ान भरने के 90 सेकेंड बाद ही विमान गिर गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान कराची के छावनी वाले इलाके डालमिया में उस जगह दुर्घटनाग्रस्त हुआ जहां कई नई इमारतें बन रही हैं. जियो टीवी के अनुसार जमीन पर सात लोग घायल हुए.
कई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गिरने के पहले विमान लपटों में घिरा हुआ था. विमान का मलबा दुर्घटनास्थल के आधे किलोमीटर के क्षेत्र में फैल गया.
टेलीविजन चैनलों के अनुसार दुर्घटना के बाद विमान में कई छोटे-छोटे धमाके हुए. इसके पीछे विमान के तेल टैंक का पूरी तरह से भरा होना बताया जा रहा है.