scorecardresearch
 

2जी मामले में पीएसी का सामना करेंगे पत्रकार: जोशी

संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि जिन पत्रकारों के नाम 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के टेपों में सामने आये हैं वे पीएसी का सामना करेंगे.

Advertisement
X

संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि जिन पत्रकारों के नाम 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के टेपों में सामने आये हैं वे पीएसी का सामना करेंगे.

आजतक को दिये गये साक्षात्कार में जोशी ने कहा कि जिन संपादकों और वरिष्ठ पत्रकारों ने खुद को 2जी घोटालों के टेप में फंसाया है उन्‍हें पीएसी द्वारा तलब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दूरसंचार घोटाले ने सरकारी खजाने को बहुत नुकसान पहुंचाया है और यदि टेप में बातचीत किसी की ओर इशारा करती है तो पीएसी उन्हें बुलाएगी.

आयकर अधिकारियों द्वारा कुछ पत्रकारों और कापरेरेट लाबीस्ट नीरा राडिया के बीच बातचीत की टेपिंग और मीडिया को लीक किये जाने की लोगों तथा राजनीतिक दलों ने काफी आलोचना की है लेकिन पहली बार पीएसी अध्यक्ष ने साफ किया है कि जिन पत्रकारों के नाम सामने आये हैं वे घेरे में आएंगे.

Advertisement

संघ के हिंदूवाद के संबंध में एक सवाल पर जोशी ने कहा कि हिंदुत्व एक जीवनपद्धति है.

Advertisement
Advertisement