एक महिला की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनका कहना है कि वह लगातार 12 सालों तक, हर साल प्रेग्नेंसी के दौर से गुजरीं. उन्होंने 9 बच्चों को जन्म दिया, लेकिन एक बच्चे की मौत हो गई. महिला ने बताया कि वह पहली बार महज, 16 साल की उम्र में मां बनी थीं.
8 बच्चों की मां ने अपनी स्टोरी एक वीडियो में शेयर की है. ये वीडियो अब वायरल है. महिला का नाम है कोरा ड्यूक. उनकी उम्र 38 साल है. वह अमेरिका के लास वेगास की रहने वाली हैं. वह पहली बार साल 2000 में प्रेग्नेंट हुई थीं, तब उनकी उम्र 16 साल थी.
कोरा ने वीडियो में 8 बच्ची की लाइफ दिखाई है. इनकी उम्र 9 साल से 20 साल के बीच है. वीडियो देखकर यूजर्स ने उन्हें 'सुपरमॉम' का खिताब दिया है.
कई यूजर्स ने ये भी कहा कि वह इतनी कम उम्र की कैसे लग रही हैं? एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा- 'ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपके 8 बच्चे हों, आपका बड़ा बच्चा आपसे भी ज्यादा उम्र का लग रहा है.' ज्यादातर यूजर्स ने उनकी असल उम्र पर यकीन करना बेहद मुश्किल बताया.
बिजनेस कंसल्टेंट से की शादी
38 साल की कोरा ने आंद्रे (41) से शादी की थी. वह पेशे से बिजनेस कंसल्टेंट हैं.
वीडियो में उनके सारे बच्चे उनके आगे से गुजरते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने कहा- 'आज भी यकीन नहीं होता कि ये सभी उनके बच्चे हैं.' वहीं कोरा ने ये भी कहा कि उन्होंने अपना फिगर वेटलिफ्टिंग के जरिए मेंटेन किया है.