scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हुगली: पति की हत्या के शक में पत्नी को खौफनाक सजा, भीड़ ने खंभे से बांध कर पीटा

Woman tied to lamp post and beaten up
  • 1/6

पश्चिम बंगाल के हुगली में एक महिला को खौफनाक सजा दी गई. लोगों को महिला पर शक था कि उसने किरायेदार के साथ मिलकर पति को जहर दे दिया. अस्पताल में पति की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने महिला को दबोच लिया. उधर आरोपी किरायेदार मौके से फरार हो गया. आरोप है कि महिला के किरायेदार से प्रेम संबंध थे, जिसकी वजह से उसने पति को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. (हुगली से भोलानाथ साहा की र‍िपोर्ट)

Woman tied to lamp post and beaten up
  • 2/6

हुगली के चूचड़ा थाना क्षेत्र में दो नंबर कपासडॉगा का ये मामला है. बताया गया है कि यहां के रहने वाले शुभदीप को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुभदीप की मां ने बताया कि बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को जहर दे दिया. उसकी गंभीर हालत होने पर दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. 

Woman tied to lamp post and beaten up
  • 3/6

शुभदीप की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. पोस्टमॉर्टम के बाद जब लाश घर पहुंची, तो लोगों का गुस्सा उसकी पत्नी पर फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने मृतक की पत्नी को बंधक बना लिया. उसकी बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने महिला को लोगों के चंगुल से बचाया. 
 

Advertisement
Woman tied to lamp post and beaten up ​
  • 4/6

भीड़ की पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने उसे उपचार के लिए चुचुड़ा के इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस इस संबंध में जांच की बात कह रही है. उधर शुभदीप के घरवालों का कहना है कि आरोपी महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ शुभदीप की हत्या का मामला दर्ज किया जाए.

Woman tied to lamp post and beaten up
  • 5/6

पुलिस के अनुसार शुभदीप की शादी तीन साल पहले ग्वालटोली की रहने वाली प्रियंका के साथ हुई थी. उन दोनों के एक बेटा भी है. दोनों का जीवन बेहद खुशहाल था, लेकिन इस बीच उनके मकान में टिंकू दत्ता नाम का युवक किराये पर रहने के लिए आ गया. शुभदीप के घरवालों का आरोप है कि प्रियंका की टिंकू के साथ नजदीकियां बढ़ गईं. 
 

Woman tied to lamp post and beaten up
  • 6/6

इस मामले में आरोपी महिला प्रियंका ने कहा कि उस पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. टिंकू उसके पति का अच्छा दोस्त था. हालांकि प्रियंका की इस कहानी पर किसी ने विश्वास नहीं किया. उसे बेरहमी से बीच सड़क पर पीटा गया.

Advertisement
Advertisement