सोशल मीडिया पर एक महिला पोलिंग ऑफिसर की फोटो वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे के मुताबिक, पीली साड़ी पहने ये महिला लोकसभा चुनाव के दौरान किसी पोलिंग सेंटर पर तैनात की गई थीं. हालांकि इस बात की पुष्टि तो नहीं हो पाई लेकिन अब नीली वन पीस ड्रेस पहने लेडी पोलिंग बूथ अफसर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. (फोटो: सोशल मीडिया)
2/5
नीली वन पीस ड्रेस पहने लेडी पोलिंग ऑफिसर के बारे में जानकारी आई है कि वह भोपाल लोकसभा सीट पर पोलिंग बूथ अफसर हैं जिनकी ड्यूटी गोविंदपुरा विधानसभा के किसी पोलिंग बूथ पर लगी है. (फोटो: सोशल मीडिया)
3/5
लेडी के हाथ में जो बॉक्स है, उस पर 154 लिखा है जो गोविंदपुरा विधानसभा का नंबर है. वहीं, लोकल मीडिया के अखबारों में भी इस फोटो को छापा गया है. (फोटो: सोशल मीडिया)
Advertisement
4/5
बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर एक महिला पोलिंग ऑफिसर की फोटो वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे के मुताबिक, ये पीली साड़ी वाली महिला लोकसभा चुनाव के दौरान किसी पोलिंग सेंटर पर तैनात की गई थीं. (फोटो: सोशल मीडिया)
5/5
सोशल मीडिया पर ये फोटो भी वायरल होने लगी है. ट्विटर पर लिखा जा रहा है, "आज भोपाल के जिस बूथ पर ये पीठासीन अधिकारी होंगी, आज वहां 100% पोलिंग पक्की, अरे अब वोट करने निकलो भोपाल वालों "(फोटो: सोशल मीडिया)