scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बेटे के दोस्त से हुआ प्यार, महिला ने 29 साल छोटे लड़के से रचा ली शादी

Britain lady marry
  • 1/9

ब्रिटेन में एक महिला (Britain Woman) को अपने बेटे के दोस्त से प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. जब यह शादी हुई तब लड़का 16 साल का था. महिला और लड़के की उम्र में 29 साल का अंतर है. फिलहाल, अब उन दोनों की शादी को 12 साल हो चुके हैं और वे अपनी शादी की 12वीं सालगिरह मना रहे हैं. 

(फोटो- Marylin Buttigieg) 

Britain lady marry
  • 2/9

महिला का नाम मैरीलिन (Marylin Buttigieg) है, जिसकी उम्र अब 60 साल है. महिला ने विलियम स्मिथ (William Smith) से दूसरी शादी की है. स्मिथ की उम्र अब 31 साल है. मैरीलिन की स्मिथ से पहली मुलाकात तब हुई थी जब वो 16 का था. 

(फोटो- Marylin Buttigieg) 

Britain lady marry
  • 3/9

मैरीलिन का बेटा विलियम स्मिथ का सबसे खास दोस्त था, वही 2006 में सबसे पहले उसे अपने घर लाया था. यही वो समय था जब मैरीलिन और स्मिथ की पहली मुलाकात हुई थी. विलियम अक्सर वीडियो गेम खेलने मैरीलिन के घर आया करता था. 

(बाकी सभी फोटो- गेटी) 

Advertisement
Britain lady marry
  • 4/9

धीरे-धीरे महिला और विलियम के बीच नजदीकी बढ़ने लगी. फिर कुछ दिनों बाद दोनों बीच एक रिश्ता शुरू बन गया. बाद में इस जोड़ी ने अप्रैल 2009 में शादी कर ली. 
 

Britain lady marry
  • 5/9

हालांकि, उनकी इस शादी के दोनों ओर के परिवार खिलाफ थे. शादी के बाद इस जोड़े ने अपने कई दोस्त और रिश्तेदार खो दिए. लेकिन मैरीलिन और विलियम ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और एक साथ रहने लगे. 
 

Britain lady marry
  • 6/9

मैरीलिन कहती हैं कि विलियम और मैं अभी भी प्यार में हैं. हम कभी अलग नहीं होते और अगर कभी होते हैं तो हम एक-दूसरे को बहुत याद करते हैं. वह मेरे दिल में है. 

Britain lady marry
  • 7/9

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने बहुत बातें सुनी हैं. लोगों के ताने सुने हैं. लेकिन हम फिर भी साथ हैं, क्योंकि हम एक दूसरे के जज़्बात को समझते हैं. हम दोनों में एक आपसी समझ है. 
 

Britain lady marry
  • 8/9

जहां मैरीलिन एक छोटा बिजनेस चलाती हैं, वहीं विलियम एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. विलियम कहते हैं कि मुझे पता है हम दोनों के बीच कुछ स्पेशल है. वह पहले भी मेरी ड्रीम वुमन थी और अब भी है. विलियम ने कहा कि कभी-कभी वह घर के कामों में मैरीलिन का हाथ बंटाते हैं. 

Britain lady marry
  • 9/9

मैरीलिन सात बच्चे की मां हैं. लेकिन उन्होंने विलियम से शादी के लिए सबकुछ छोड़ दिया. मैरीलिन कहती हैं कि अब उसे और बच्चे नहीं चाहिए, लेकिन अगर विलियम फैमिली चाहते हैं तो मेरी सहमति है.   

Advertisement
Advertisement
Advertisement