scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

खरबूजे के टुकड़ों से संगीत निकाल रहा यह शख्स, इंटरनेट पर मचा धमाल

खरबूजे के टुकड़ों से संगीत निकाल रहा यह शख्स
  • 1/5

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा मनुष्य होगा, जिसे संगीत (म्यूजिक) सुनना पसंद ना हो. लेकिन क्या कभी आपने वाद्य यंत्रों की जगह फलों से म्यूजिक की आवाज सुनी है. आपका जवाब होगा भला ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन ये बिल्कुल सच है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खरबूजे और कीवी का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक संगीत बजा रहा है.

खरबूजे के टुकड़ों से संगीत निकाल रहा यह शख्स
  • 2/5

जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं उसे पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था. उन्होंने वीडियो के कैप्शन के साथ ट्वीट किया और लिखा "वाह, वो खरबूजे से संगीत की धुन निकाल रहा है.

खरबूजे के टुकड़ों से संगीत निकाल रहा यह शख्स
  • 3/5

एक मिनट का यह वीडियो तरबूज और कीवी के स्लाइस के साथ शुरू होता है जो एक मेज पर साइड-बाय-साइड रखा हुआ है. सिर्फ खरबूजे ही नहीं, मेज पर कीवी के दो टुकड़े भी हैं. यदि आप ध्यान से देखेंगे, तो आपको फलों से निकलने वाले कई तार दिखाई देंगे जो एक धातु बोर्ड से जुड़े होते हैं. बोर्ड आगे एक लैपटॉप से ​​जुड़ा है. पूरी सेटिंग में पैडल के साथ एक ड्रम भी है.

Advertisement
खरबूजे के टुकड़ों से संगीत निकाल रहा यह शख्स
  • 4/5

आदमी एक सिंथेसाइज़र की चाबी की तरह खरबूजे को बजाना शुरू करता है जो एक इलेक्ट्रो साउंड का उत्पादन करता है. कुछ सेकंड के बाद, उस संगीत में ड्रम भी शामिल हो जाता है. बाद में कीवी को भी उससे जोड़ दिया जाता है जो संगीतमय ध्वनि पैदा करता है.

खरबूजे के टुकड़ों से संगीत निकाल रहा यह शख्स
  • 5/5

इस वीडियो ने ट्विटर पर तहलका मचा दिया है. जैसे ही इसे शेयर किया गया यह वायरल हो गया और अब तक इसे तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि हजारों कमेंट और शेयर किया गया है.
 

Advertisement
Advertisement