scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

परिवार को कचरे में मिले दो बैग, खोलते ही उड़े होश, निकले 7.5 करोड़

परिवार को कचरे में मिले दो बैग, खोलते ही उड़े होश, निकले 7.5 करोड़
  • 1/7
ईमानदारी से बड़ी चीज कोई नहीं होती. जब पूरी दुनिया की हालत कोरोना वायरस की वजह से खराब हो ऐसे में यह ईमानदार रहना और हिम्मत का काम है. एक अमेरिकी परिवार को सड़क के किनारे कचरे के ढेर में करोड़ों रुपये मिले. लेकिन उन्होंने उसे अपने पास रखने के बजाय पुलिस को सौंप दिया. अब उनकी इस ईमानदारी की चर्चा पूरे देश में हो रही है.
परिवार को कचरे में मिले दो बैग, खोलते ही उड़े होश, निकले 7.5 करोड़
  • 2/7
हुआ यूं कि वर्जीनिया के डेविड और एमिली शांट्ज कैरोलिन काउंटी स्थित अपने घर से बच्चों के साथ अपने पिकअप ट्रक में कहीं जा रहे थे. रास्ते में थोड़ी दूर जाने के बाद उन्हें सड़क  किनारे एक कचरे के ढेर में दो बैग दिखाई दिए. (फोटोः शांट्ज)
परिवार को कचरे में मिले दो बैग, खोलते ही उड़े होश, निकले 7.5 करोड़
  • 3/7
डेविड ने गाड़ी रोकी और बैग उठाकर देखा. उसपर सरकारी मुहर लगी हुई थी. जो अमेरिकी डाक विभाग की थी. डेविड ने बैग उठाकर गाड़ी में डाल लिया और चल पड़े.
Advertisement
परिवार को कचरे में मिले दो बैग, खोलते ही उड़े होश, निकले 7.5 करोड़
  • 4/7
डेविड घूमने के बाद जब अपने घर पहुंचे तब उन्होंने बैग खोलकर देखा. उसके अंदर प्लास्टिक की थैलियों में एक मिलियन डॉलर यानी करीब 7.50 करोड़ रुपये रखे थे. प्लास्टिक की थैलियों के ऊपर कैश वॉल्ट लिखा था. (फोटोः शांट्ज)
परिवार को कचरे में मिले दो बैग, खोलते ही उड़े होश, निकले 7.5 करोड़
  • 5/7
उसके बाद उन्होंने कैरोलिन काउंटी पुलिस को इस बारे में सूचना दी. थोड़ी देर में पुलिस की टीम उनके घर पहुंची. कैरोलिन शेरिफ मेजर स्कॉट मोजर ने बताया कि हम पता कर रहे हैं कि आखिरकार ये पैसे सड़क पर कैसे पहुंचे.
परिवार को कचरे में मिले दो बैग, खोलते ही उड़े होश, निकले 7.5 करोड़
  • 6/7
मोजर ने बताया कि कोरोना के इस दौर में डेविड और एमिली की ईमानदारी लोगों के लिए उदाहरण है. उन्होंने किसी के पैसे बचाए हैं. साथ ही किसी को मुसीबत में जाने से रोक दिया है.
परिवार को कचरे में मिले दो बैग, खोलते ही उड़े होश, निकले 7.5 करोड़
  • 7/7
मेजर स्कॉट मोजर ने बताया कि ये बैग अमेरिकी डाक विभाग के हैं. उनके अंदर प्लास्टिक की थैलियों में करीब 1 मिलियन डॉलर रखे थे. ये धनराशि किसी बैंक में डिपोजिट होने के लिए जा रही थी. (फोटोः शांट्ज)
Advertisement
Advertisement