चब कंपनी बड़े-बड़े स्विस बैंक में वॉल तैयार करती है, उन्होंने वह दरवाजा उसमें फिट किया था. 6 दिन हो गए लेकिन उसे भी काटा नहीं जा सका है. हमने सुना था कि 1980 में यहां चोरी हुई. जो स्ट्रांग रूम 6 दिन से नहीं कट रहा है, वह किसी चोर ने ऊपर जा कर कैसे काट लिया होगा, मुमकिन ही नहीं.