scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चोर लिख गया- 'कंजूस है रे तू, खिड़की तोड़ने की मेहनत भी नहीं मिली'

चोर लिख गया- 'कंजूस है रे तू, खिड़की तोड़ने की मेहनत भी नहीं मिली'
  • 1/5
चोरी करने के कई मामले सामने आते हैं लेकिन कभी-कभी चोर के मजाकिया कारनामे सुर्खियां बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामले सामने आया है, जहां चोर को कुछ नहीं मिला तो उसने अपना गुस्सा दिखाते हुए मालिक के नाम चिट्ठी लिख कर चिपका दी.
चोर लिख गया- 'कंजूस है रे तू, खिड़की तोड़ने की मेहनत भी नहीं मिली'
  • 2/5
दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर का है.  यहां एक सरकारी इंजीनियर के घर रात में चोरी करने की कोशिश हुई. लेकिन चोर के हाथ कुछ नहीं लगा. तो उसने घर के मालिक को 'कंजूस' बता दिया.
चोर लिख गया- 'कंजूस है रे तू, खिड़की तोड़ने की मेहनत भी नहीं मिली'
  • 3/5
उसने लिखा, 'बहुत कंजूस है रे तू. खिड़की तोड़ने की मेहनत भी नहीं मिली, रात खराब हो गई.' चोर ने ये लाइनें एक कागज़ पर लिखा और घर में लगे शीशे पर उसे चिपका दिया. इसके बाद वह फरार हो गया.
Advertisement
चोर लिख गया- 'कंजूस है रे तू, खिड़की तोड़ने की मेहनत भी नहीं मिली'
  • 4/5
इंजिनियर प्रवीन सोनी बाहर गए हुए थे, सुबह जब उनका नौकर सोकर उठा, तो अलमारियां खुली हुई थीं, कपड़े और घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. उसकी निगाह इस नोट पर पड़ी जिसपर चोर ने कंजूस लिखा था.
चोर लिख गया- 'कंजूस है रे तू, खिड़की तोड़ने की मेहनत भी नहीं मिली'
  • 5/5
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है.
Advertisement
Advertisement