दुनिया के इतिहास में 7 दिसंबर की तारीख एक बड़ी अन्तरराष्ट्रीय घटना के लिए दर्ज है. इसी दिन जापान ने अमेरिका के पर्ल हार्बर पर हमला कर अमेरिका को जबरदस्त झटका दिया था. जापान के लड़ाकू विमानों ने एक घंटे के अंदर ही अमेरिका के आसमान को काले धुंऐ से भर दिया था.
2/9
दरअसल, दूसरे विश्व युद्ध के दौरान साल 1941 में अमरीकी नौसैनिक अड्डे पर्ल हार्बर पर जापान ने हमला बोल दिया. और ऐसा हमला बोला कि अमेरिका इस हमले के लिए न तो तैयार था और न ही वह इसकी कल्पना ही कर सकता था.
3/9
जापान ने 7 दिसंबर 1941 की रविवार सुबह 7.48 बजे पर्ल हार्बर नौसैनिक अड्डे पर हमला बोला था. जापान का निशाना अमेरिका के ईधन टैंक थे.
4/9
इस हमले में 2,500 अमरीकी मारे गए थे और इस दौरान छह जंगी जहाज, 112 नौकाएं और 164 लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए गए. जापान ने एक घंटे और 15 मिनट तक पर्ल हार्बर पर बमबारी की थी. ऐसी बमबारी की थी कि पूरा अमेरिका कांप उठा.
5/9
जापान ने पर्ल हार्बर पर हमला इसलिए किया क्योंकि जापान को लगा कि यहां बड़ी संख्या में अमेरिकी विमान वाहक जहाज होंगे.
6/9
इस हमले में सौ से ज्यादा जापानी सैनिक भी मारे गए थे. इसके बाद अमेरिका सीधे तौर पर दूसरे विश्व युद्ध में शामिल हो गया था और मित्र राष्ट्रों की ओर से मोर्चा संभाल लिया.
7/9
ये हमला अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए इसलिए आश्चर्यजनक था क्योंकि उसी दौरान वॉशिंगटन में जापानी प्रतिनिधियों की अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ जापान पर लगे उन आर्थिक प्रतिबंधों को खत्म करने को लेकर बातचीत चल रही थी जिन्हें जापान पर इसलिए लगाया गया था क्योंकि उसका चीन में हस्तक्षेप बढ़ गया था.
8/9
अमेरिका के इन्हीं प्रतिबंधों से नाराज होकर जापान ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था. हालांकि जापान को पर्ल हार्बर पर हमला करना काफी महंगा पड़ गया.
9/9
पर्ल हार्बर पर हुए हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ऍफ़ डी रूजवेल्ट ने भी जापान के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी थी. (Photos: Reuters/PTI/Getty)