scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिला टीचर की सगाई टूटी तो खुद से ही की 'शादी'

girl-marries herself
  • 1/8

कहते हैं दूध का जला छाछ को भी फूंक-फूंक कर पीता है. प्यार में धोखा मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की एक शिक्षिका ने जो किया, वो जानकर हैरान रह जाएंगे. इस शिक्षिका ने जीवन को आगे बढ़ाते हुए खुद से ही शादी कर ली. आठ साल पहले सगाई टूटने के बाद आहत हुई शिक्षिका ने खुद से शादी करने के बाद खुद की फेवरेट बनकर जिंदगी बिताने का ऐलान किया है. (फोटो/tricias_take)

girl-marries herself
  • 2/8

बेवसाइट डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाली पैट्रीसिया क्रिस्टीन ने खुद से शादी कर ली. 28 साल की पैट्रीसिया पेशे से टीचर हैं. उनकी 8 साल पुरानी सगाई टूट गई थी. ऐसे में दुखी होने के बजाय पैट्रीसिया ने खुद के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया. (फोटो/tricias_take)

girl-marries herself
  • 3/8

पैट्रीसिया ने शादी के कार्ड छपवाकर दोस्तों और रिश्तदारों में बंटवाए. इतना ही नहीं खुद के लिए खूबसूरत वेडिंग गाउन खरीदा, हीरे की अंगूठी ली और पूरी पार्टी का इंतजाम भी किया.(फोटो/tricias_take) 

Advertisement
girl-marries herself
  • 4/8

पैट्रीसिया का कहना है कि 'सगाई टूटने के बाद मुझे एहसास हुआ कि लाइफ में कमिटमेंट से अधिक कुछ भी नहीं होता है. इसलिए मैंने अपनी वेडिंग थीम 'सेल्फ कमिटमेंट सेरेमनी' इसी कॉन्स्पेक्ट पर रखी.' (फोटो/Getty images)

girl-marries herself
  • 5/8

पैट्रीसिया ने शादी में करीब 100 डॉलर खर्च किए. बताया गया हे कि शादी में आए गेस्ट को उसके प्लान के बारे में नहीं पता था. गेस्ट दूल्हे को तलाश कर रहे थे, लेकिन सच्चाई का पता चला तो सभी हैरान रह गए. (फोटो/Getty images)

girl-marries herself
  • 6/8

पैट्रीसिया ने करीब 9 दोस्तों के साथ दुल्हन बनकर वेडिंग प्लेस पहुंची, जहां पहले से ही सभी मेहमान मौजूद थे. यहां क्रिस्टीन ने सभी के सामने खुद से हमेशा प्यार करने और खुश रहने का वादा किया. (फोटो/Getty images)

girl-marries herself
  • 7/8

उन्होंने कहा कि 'मैं महिलाओं को दिखाना चाहती हूं कि हमारा सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता खुद के साथ है. हम अपना पूरा जीवन अच्छा साथी खोजने में लगा देते हैं, जबकि हमें पहले खुद के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए.' (फोटो/Getty images)

girl-marries herself
  • 8/8

पैट्रीसिया ने ने इंस्टग्राम अकाउंट से शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर उनके फॉलोअर्स और दोस्तों ने बधाइयां दी हैं. (फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement