scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पोर्न स्टार बनाने का झांसा दे घर बुलाकर करता था न्यूड फोटोशूट

पोर्न स्टार बनाने का झांसा दे घर बुलाकर करता था न्यूड फोटोशूट
  • 1/5
अमेरिका के वाशिंगटन में 41 साल का एक पत्रकार महिलाओं को पोर्न स्टार बनाने का झांसा देता था. इसके बाद वह महिलाओं को ऑडिशन के नाम पर अपने अपार्टमेंट में बुलाता था और उनसे संबंध बनाता था. आइए जानते हैं पूरा मामला....
पोर्न स्टार बनाने का झांसा दे घर बुलाकर करता था न्यूड फोटोशूट
  • 2/5
वाशिंगटन के सिएटल में पत्रकार मैट हिकी पर कई महिलाओं के रेप का आरोप लगा है. वह खुद को पोर्न रिक्रूटर के तौर पर पोज करता था.
पोर्न स्टार बनाने का झांसा दे घर बुलाकर करता था न्यूड फोटोशूट
  • 3/5
अपने अपार्टमेंट में महिलाओं का वह न्यूड फोटोशूट भी करता था. पहली बार नवंबर 2016 में शख्स पर आरोप सामने आया था. मामले को पोर्न स्कैम कहा गया.

Advertisement
पोर्न स्टार बनाने का झांसा दे घर बुलाकर करता था न्यूड फोटोशूट
  • 4/5

पत्रकार को 12 महीने कस्टडी में गुजारने पड़े. हालांकि, उसने आरोपों को खारिज किया और कहा कि सारे संबंध सहमति से बनाए गए थे. पुलिस ने कहा कि कम से कम 6 महिलाओं ने पत्रकार पर आरोप लगाया कि हिकी ने उन्हें पोर्न स्टार बनाने की बात कही थी. पुलिस ने यह भी कहा कि है असल में पीड़ित महिलाओं की संख्या अधिक हो सकती है.
पोर्न स्टार बनाने का झांसा दे घर बुलाकर करता था न्यूड फोटोशूट
  • 5/5
उसने महिला रिक्रूटर के तौर पर ऑनलाइन फेक प्रोफाइल बनाया था. हिकी को इसी मामले में चले एक मुकदमे में 3 लाख 32 हजार डॉलर बतौर जुर्माना देना पड़ा. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उसी पब्लिकेशन ( द स्ट्रैंजर) ने हिकी के मामले की जांच शुरू कर दी, जहां पहले वह काम करता था.
Advertisement
Advertisement