scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दुनिया भर में छाई थी इस बेबी की फोटो, अब 'बच्चा' ही बोला- ये पॉर्न है

Album cover controversy
  • 1/8

अमेरिका के सबसे सफल रॉक बैंड्स में शुमार निर्वाना(Nirvana) ने 30 साल पहले अपना एलब्म रिलीज किया था. ये एल्बम काफी सफल साबित हुआ था. इस एल्बम के सिर्फ गाने ही नहीं बल्कि इसका कवर भी काफी लोकप्रिय हुआ था. हालांकि निर्वाना बैंड ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें इस कवर के चलते 3 दशकों बाद विवाद झेलना पड़ेगा. (Kurt cobain/getty images)

Album cover controversy
  • 2/8

इस एल्बम के आर्टवर्क में 4 महीने का एक बच्चा नजर आया था. ये बच्चा स्वीमिंग पूल के अंदर तैरते हुए देखा जा सकता था जो डॉलर नोट को निहार रहा था. अब 30 सालों बाद स्पेंसर एल्डन नाम के इस बच्चे ने कंपनी पर केस ठोक दिया है. इस शख्स का दावा है कि इस एल्बम कवर में उसकी नेकेड तस्वीर से चाइल्ड पॉर्न प्रमोट किया जा रहा है. फोटो क्रेडिट: Eric Alper ट्विटर)

Album cover controversy
  • 3/8

इस मुकदमे में यह भी दावा किया गया है कि निर्वाणा बैंड ने 'जानबूझकर स्पेंसर की तस्वीर को अपने फायदे के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रमोट किया और अपनी एल्बम को बढ़ावा देने के लिए इस इमेज की चौंकाने वाली प्रकृति का लाभ उठाया.' अब तक इस मामले में निर्वाणा के किसी बैंड सदस्य का कोई बयान नहीं आया है. (Spencer Elden, फोटो क्रेडिट: Eric Alper ट्विटर)

Advertisement
Album cover controversy
  • 4/8

गौरतलब है कि स्पेंसर इससे पहले तक निर्वाणा बैंड द्वारा मिली प्रसिद्धि को भुनाने की कोशिश करता रहा है. 30 साल के इस आर्टिस्ट ने एल्बम के 10वें, 15वें और 25वीं एनिवर्सरी पर सेम फोटोशूट भी कराया है. लेकिन पिछले कुछ समय से इस शख्स के मन में लोकप्रिय रॉक बैंड के प्रति प्यार कम हुआ है. (Kurt cobain/getty images)

Album cover controversy
  • 5/8

स्पेंसर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि हर किसी को लगता है कि मैं चूंकि एल्बम कवर पर हूं तो मैं काफी पैसा बना रहा हूं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इसके अलावा ये बैंड मेरे साथ परफॉर्म करने का एक ऑफर भी ठुकरा चुके हैं. अगर मैं महत्वपूर्ण नहीं हूं तो मैं आखिर इस कवर पर क्या कर रहा हूं.?(Kurt kobain/getty images)

Album cover controversy
  • 6/8

बता दें कि अमेरिका के कानून के तहत शिशुओं की नॉन-सेक्शुएलाइज्ड तस्वीरों को आम तौर पर चाइल्ड पॉर्न नहीं माना जाता है, हालांकि स्पेंसर के वकील रॉबर्ट लुईस का दावा है कि ये तस्वीर अश्लीलता के दायरे में आती है. उन्होंने ये भी कहा कि डॉलर के पीछे भागता हुआ शिशु एक 'सेक्स वर्कर' के तौर पर दिखाई दे रहा है. 
(Spencer Elden, फोटो क्रेडिट: Eric Alper ट्विटर)

album cover controversy
  • 7/8

गौरतलब है कि अब तक इस तस्वीर को पूंजीवाद के खिलाफ एक आर्टिस्टिक स्टेटमेंट के तौर पर देखा जाता रहा है. इस तस्वीर के कवर डायरेक्टर रॉबर्ट फिशर ने इससे पहले बताया था कि निर्वाणा बैंड के सिंगर कर्ट कोबेन ने एक डॉक्यूमेंट्री देखी थी जिसमें पानी के अंदर पैदा हुए बच्चों की कहानी को दिखाया गया था. (फोटो क्रेडिट: Kurt cobain/getty images)

Album cover controversy
  • 8/8

रॉबर्ट ने बताया कि कर्ट कोबेन को इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के बाद ही एल्बम कवर का ख्याल आया था. रॉबर्ट ने कहा कि कर्ट को लगता था कि ये किसी एल्बम के लिए काफी कूल इमेज होगी. इस मामले में स्पेंसर के पिता को इस फोटोशूट के लिए 200 डॉलर्स दिए गए थे. (फोटो क्रेडिट: John chapple)

 

Advertisement
Advertisement