scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अब पाकिस्तान के युवक ने की 'पावरी', वीडियो हुआ वायरल, दानानीर ने किया लाइक

 अब पाकिस्तान के युवक ने की 'पावरी'
  • 1/5

'ये हमारी पावरी हो रही है' का बुखार सोशल मीडिया से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान में पार्टी को पावरी बोलकर सुर्खियों में आई  दानानीर  के बाद एक और पाकिस्तान युवक का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खुद दानानीर ने भी इस वीडियो को रिट्वीट कर इस पर खुशी जताई है.

 अब पाकिस्तान के युवक ने की 'पावरी'
  • 2/5

जो नया वीडियो वायरल हो रहा है वो पाकिस्तान के क्वेटा के रहने वाले एक युवक का है. वीडियो में वो लड़का छोटे बच्चों के साथ है और किसी ऊंचाई से कह रहा है, 'ये मैं हूं, ये मेरे फ्रेंड्रस हैं और ये हमारी पावरी हो रही है.' अब यह वीडियो क्लिप भी तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है. दानानीर ने अपना ट्विटर अकाउंट बनाने के बाद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से रिट्वीट कर इस पर खुशी जताई. 

 अब पाकिस्तान के युवक ने की 'पावरी'
  • 3/5

यह वीडियो क्लिप क्वेटा के एक युवक आरिफ हुसैन नासरी ने अपने दोस्तों के साथ बनाई. आरिफ़ ने कहा कि क्लिप में कई बच्चों के समूह शामिल थे. आरिफ ने कहा, "इतना प्यार और सकारात्मक वाइब्स के लिए थैंक्यू.''
 

Advertisement
 अब पाकिस्तान के युवक ने की 'पावरी'
  • 4/5

दानानीर पाकिस्तान की रहने वाली हैं. वो इस्लामाबाद/पेशावर में कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने 6 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पावरी का मूल वीडियो शेयर किया था. इंडियन म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने दानानीर के वीडियो को और फनी बनाने के लिए इसका मेशअप वीडियो तैयार किया जिसके बाद वो पाकिस्तान के बाद वैलेंटाइन डे के मौके पर भारत में भी यह खूब वायरल हुआ. 
 

 अब पाकिस्तान के युवक ने की 'पावरी'
  • 5/5

एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दानानीर ने बताया कि उन्होंने जानबूझ कर गलत नहीं बोला था बल्कि सर्दी होने की वजह से उस तरह आवाज निकली. वीडियो वायरल होने के बाद मिली प्रसिद्धि से दानानीर बेहद खुश हैं.

Advertisement
Advertisement