scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ड्यूटी पर महिला पुलिस के साथ कार में संबंध बना रहा था अफसर

ड्यूटी पर महिला पुलिस के साथ कार में संबंध बना रहा था अफसर
  • 1/5
पुलिस अफसर ड्यूटी पर होने के दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ पेट्रोलिंग कार में सेक्स कर रहा था. घटना के खुलासे के बाद महिला पुलिसकर्मी ने जहां नौकरी छोड़ दी वहीं पुलिस अफसर नौकरी बचाने की कोशिश कर रहा है. एक कमेटी मामले की जांच कर रही है.
ड्यूटी पर महिला पुलिस के साथ कार में संबंध बना रहा था अफसर
  • 2/5
ये मामला इंग्लैंड के वेल्स का है. पुलिस कार में सेक्स करने वाले 59 साल के अलेक्स प्रिस और 28 साल की एब्बी पॉवेल एक ही पुलिस स्टेशन में काम करते थे. घटना के दौरान दोनों वर्दी में थे.
ड्यूटी पर महिला पुलिस के साथ कार में संबंध बना रहा था अफसर
  • 3/5
पॉवेल ने ड्यूटी के दौरान सेक्शुअल एक्टिविटी की बात स्वीकार कर ली. वहीं, विभागीय जांच के दौरान पता चला कि घटना के वक्त दोनों रिलेशनशिप में थे. mirror.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना दो साल पहले हुई थी. लेकिन घटना के एक साल बाद पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाए गए. जांच कमेटी ने फिलहाल फैसला नहीं दिया है.
Advertisement
ड्यूटी पर महिला पुलिस के साथ कार में संबंध बना रहा था अफसर
  • 4/5
जांच के दौरान दोनों पुलिस स्टाफ ने माना कि उनका व्यवहार गलत था. एक अधिकारी ने बताया कि जांच के शुरू में ही पॉवेल ने मिस्कन्डक्ट की बात कबूल कर ली. वहीं, प्रिस ने माना कि एक बार पूछताछ के दौरान उन्होंने झूठ बोला था और ईमानदार नहीं रहे थे.
ड्यूटी पर महिला पुलिस के साथ कार में संबंध बना रहा था अफसर
  • 5/5
पहली बार पूछताछ में पुलिस अफसर ने किसी तरह के मिस्कन्डक्ट के आरोप से इनकार किया था. लेकिन तीन दिन बाद दोबारा पूछताछ में उन्होंने सच बता दिया था.
Advertisement
Advertisement