scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

घर में खतरा समझ महिला ने बुला ली पुलिस, निकला कॉक्रोच...

police got cockroach during search
  • 1/7

दुनिया के हर इंसान को अपनी सुरक्षा को लेकर डर रहता है, ऐसे में तमाम तरह के ‘होम सिक्योरिटी सिस्टम’ का प्रयोग किया जा रहा है. सिक्योरिटी सिस्टम भी ऐसे हैं, जो जरा सी आहट की भी सूचना देते हैं, लेकिन कभी-कभी ये गैजेट्स नींद उड़ा देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ जिसने सिक्योरिटी सिस्टम के अलर्ट पर आधी रात को अपने घर पर पुलिस बुला ली, लेकिन जब पता चला, कि उसके घर में कोई शख्स नहीं, बल्कि एक कॉक्रोच है, तो वह वह पुलिस कर्मियों के सामने शर्मिंदा हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

police got cockroach during search
  • 2/7

जॉर्डन मोरटन नाम की महिला के साथ ये घटना हुई. दरअसल वे एक 911 डिस्पैचर के तौर पर काम करती हैं. उन्होंने बताया कि जब वे देर रात काम पर थीं, तो उनके घर में लगे सिक्योरिटी सिस्टम ने बेडरूम में किसी हलचल को लेकर अलर्ट किया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

police got cockroach during search
  • 3/7

अलार्म बजते ही वे चौंक गईं. उन्होंने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी, कि उनके घर में कोई घुस आया है. सूचना मिलते ही पुलिस जॉर्डन के घर पहुंच गई. हाथ में बंदूक और बुलेटप्रूफ जैकेट पहने पुलिस के जवानों ने बड़ी ही सतर्कता के साथ घर में प्रवेश किया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
police got cockroach during search
  • 4/7

पुलिस ने घर की छानबीन करना शुरू कर दी. काफी देर तक की गई तलाशी के बाद भी पुलिस को कोई भी नहीं मिला. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने अलर्ट करने वाले सिक्योरिटी सिस्टम को देखा, तो वे हैरान रह गए. दरअसल माजरा कुछ और ही निकला. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

police got cockroach during search
  • 5/7

सिक्योरिटी सिस्टम के के मोशन सेंसर में एक कॉक्रोच फंसा हुआ था. पुलिस अधिकारी ने फोन कर इस बारे में मकान मालिक जॉर्डन को सूचना दी कि उनके रिंग कैमरे पर एक कीड़ा था, जिसकी वजह से सिक्योरिटी सिस्टम ने अलर्ट कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

police got cockroach during search
  • 6/7

जॉर्डन ने जब इस कीड़े के बारे में जानकारी ली, तो पुलिस अधिकारी ने बताया कि वो एक कॉक्रोच था. यह सुनकर जॉर्डन हैरान थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

police got cockroach during search
  • 7/7

उन्होंने कहा कि "जब मुझे पता चला कि वो एक कॉकरोच था तो मैं शर्म से पानी-पानी हो गई."(प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Advertisement
Advertisement