scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पाक खिलाड़ी बोलीं- मेरे ओलंपिक जाने से कई टॉप एथलीट जल रहे हैं

pak olympian trolled
  • 1/8

पाकिस्तान की बैडमिंटन खिलाड़ी माहूर शहजाद को अपने एक कमेंट के चलते काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है. शहजाद के इस कमेंट के चलते पठान समुदाय से कुछ लोग काफी भड़क गए थे जिसके बाद शहजाद को अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी है. 

pak olympian trolled
  • 2/8

उन्होंने कहा था कि लोगों ने मेरे खेल को सराहा है लेकिन कुछ बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जो एकदम पठान टाइप हैं. मैं पाकिस्तान में नंबर एक खिलाड़ी हूं लेकिन हमारे बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ी मेरी सफलता देखकर काफी ईर्ष्या करते हैं. ऐसा लगता है कि ये खुद भी आगे नहीं बढ़ना चाहते और दूसरों को भी आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते हैं.  
 

pak olympian trolled
  • 3/8

24 साल की शहजाद के कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ और इसके चलते पठान समुदाय के लोगों ने भी शहजाद के कमेंट की आलोचना की थी. अपनी कमेंट पर बवाल होता देखकर अब शहजाद ने माफी मांग ली है. उन्होंने एक वीडियो के सहारे लोगों के सामने अपनी बात रखी और माफी मांगी है.

Advertisement
pak olympian trolled
  • 4/8

उन्होंने इस वीडियो में कहा कि मैं अपने उन सभी पश्तून भाइयों और बहनों से माफी मांगती हूं जिन्हें मेरी बातों का बुरा लगा है. सभी पाकिस्तानी लोग और फैंस मुझसे काफी अच्छे से पेश आते रहे हैं. लेकिन आपको मेरी भी बात समझनी होगी. 2 जून को जब से ये ऐलान हुआ है कि मैं ओलंपिक्स में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही हूं तब से मैं काफी परेशान भी हो गई हूं.

pak olympian trolled
  • 5/8

उन्होंने आगे कहा कि मेरी परेशानी का कारण है कि इस ऐलान के बाद से ही कई टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी मेरे बारे में मीडिया में गलत जानकारियां फैला रहे हैं. मेरे पिता पर भी आरोप लगा है कि उन्होंने पाकिस्तान बैडमिंटन फेडरेशन को रिश्वत दी है. मुझे लेकर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मेरे पास कोई स्किल्स नहीं है.

pak olympian trolled
  • 6/8

उन्होंने कहा कि मैं पिछले पांच सालों से नेशनल बैडमिंटन चैंपियन रही हूं और मैंने कई खिलाड़ियों को बड़े अंतर से हराया है. ऐसे में आप ही बताएं कि क्या टोक्यो ओलंपिक्स में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरी गलती है? उन्होंने इसके अलावा पूरे पठान समुदाय से माफी मांगी और कहा कि उम्मीद है कि आप सब मुझे दिल से माफ कर देंगे. 

pak olympian trolled
  • 7/8

गौरतलब है कि माहूर शहजाद ने इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से ग्रैजुएशन किया है. वे नेशनल लेवल पर अपनी परफॉर्मेंस के बाद काफी लाइमलाइट में आ गई थीं. पाकिस्तान ओलंपिक एसोसिएशन ने 1 जून को कंफर्म किया था कि शहजाद ओलंपिक गेम्स का हिस्सा हैं और पीओए चीफ लेफ्टिनेंट जर्नल सैयद आरिफ हसन ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी थीं. 

pak olympian trolled
  • 8/8

(सभी फोटो क्रेडिट: getty images)

Advertisement
Advertisement