scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कॉफी में बटर डालकर पी रहा था शख्स, वीडियो हुआ वायरल, भड़क गए लोग

butter coffee
  • 1/5

कॉफी पीना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है लेकिन क्या कभी आपने कॉफी में बटर डाल कर पी है? बटर के साथ कॉफी बनाते हुए सुना है? वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि एक शख्स पुरानी दिल्ली में अपने सड़क किनारे स्टाल पर बटर कॉफी बेचता है.  (Photos: Amar Sirohi/Instagram)

butter coffee
  • 2/5

एक फूड ब्लॉगर ने बटर डालकर कॉफी के जायके का स्वाद लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कॉफी में बटर डाले जाने पर नाराजगी भी जाहिर की है. (Photos: Amar Sirohi/Instagram)

butter coffee
  • 3/5

पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद के पास हवेली बख्तावर लेन के पास एक शख्स बटर वाली कॉफी बेचता है. कॉफी बेचने वाले का नाम असिमुद्दीन है जो एक संकरी गली में स्टाल लगाकर बटर वाली कॉफी बेचता है. उन्होंने बताया कि वो बीते 20 सालों से बटर कॉफी बेच रहे हैं. (Photos: Amar Sirohi/Instagram)

Advertisement
butter coffee
  • 4/5

बटर कॉफी बनाने के लिए उन्होंने एक गिलास में दूध डाला और उसमें कॉफी पाउडर और मक्खन मिलाया इसके बाद उसमें चीनी मिलाकर उसे स्टीम देकर गर्म किया गया. इसके बाद, उन्होंने एक कप में बटर कॉफ़ी को परोसा और उस पर कोको पाउडर छिड़क कर ग्राहक को दे दिया.(Photos: Amar Sirohi/Instagram)

butter coffee
  • 5/5

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही लोग इस पर मुंह बनाने लगे. एक यूजर ने लिखा अब बस यही दिन देखना बांकी रह गया था. फूड ब्लॉगर ने बटर कॉफी पीने के बाद बताया कि इसमें नमकीन, कारमेलाइज्ड स्वाद है. उन्होंने कहा, “जैसा मैंने सोचा था  उतना बुरा इसका स्वाद नहीं है. इस खास बटर कॉफ़ी की कीमत 30 रु प्रति कप है. (Photos: Amar Sirohi/Instagram)
 

Advertisement
Advertisement