scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पिज्जा खाते ही बच्चे के मुंह से निकलने लगा खून, डर गई मां और फिर...

 Pizza
  • 1/7

आमतौर पर पिज्जा खाना सभी को पसंद होता है लेकिन पिज्जा खाने के दौरान एक बच्चे के साथ जो हुआ वो जानकर आप दंग रह जाएंगे. पिज्जा खाने के बाद बच्चे के मुंह से खून निकलने लगा क्योंकि पिज्जा के अंदर ही नुकीले कांच का टुकड़ा था जिससे आठ साल के बच्चे का मुंह कट गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 Pizza
  • 2/7

पिज्जा की वजह से उस 8 साल के बच्चे का होंठ कट गया जिससे उसकी मां डर गई और उसने कंपनी के खिलाफ नाराजगी जताई. जेस पामर नाम की महिला ने अपने आठ वर्षीय बेटे स्टेनली के लिए रात के खाने से पहले रविवार को पिज्जा मंगवाया था. 

 Pizza
  • 3/7

महिला के दावे के मुताबिक पिज्जा खाने के बाद उसके बेटे ने बताया कि उसके मुंह में कुछ है. इसके बाद बच्चे के मुंह से कांच या प्लास्टिक का नुकीला टुकड़ा निकाला.

Advertisement
 Pizza
  • 4/7

उसने स्थानीय मीडिया ब्रिस्टललाइव को बताया, "मैं निश्चित रूप से नहीं कह सकती कि यह कांच है, यह प्लास्टिक भी हो सकता है, लेकिन उसके मुंह से बहुत बुरी तरह से खून बह रहा था. "यह कांच की तरह लग रहा था." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 Pizza
  • 5/7

बच्चे की मां ने कहा कि वह पिज्जा कंपनी असदा की प्रतिक्रिया से नाखुश हैं और उनसे कहा कि वे जांच नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने पैकेजिंग नहीं की थी. जेस नाम की उस महिला का मानना ​​​​है कि असदा को ऐसे उत्पाद को वापस बुलाने के बारे में सोचना चाहिए था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 Pizza
  • 6/7

महिला ने कहा, "जिस किसी को भी पिज्जा का वह बैच मिला है, उसने शायद अब तक उसे खा लिया होगा और मुझे लगता है कि यह वास्तव में चिंताजनक है." Asda ने अपनी "सेवा के उच्च मानकों" को पूरा नहीं करने के लिए माफ़ी मांगी है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 Pizza
  • 7/7

बच्चे की मां का कहना है कि उन्होंने अतीत में नियमित रूप से असदा का पिज्जा खरीदा है क्योंकि उसके बच्चे को वो बेहद पसंद है. जेस ने कहा कि वह हैरान थी कि उसके बेटे के पिज्जा मुंह में डालने के बाद उसके होंठ से कथित तौर पर "बहुत" खून बह रहा था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement