scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिला ने संग बिताई रात, चुपके से युवक ने बना लिया वीडियो, अरेस्ट

महिला ने संग बिताई रात, चुपके से युवक ने बना लिया वीडियो, अरेस्ट
  • 1/5
एक महिला ने कहा है कि वन नाइट स्टैंड के बाद एक युवक उनके पीछे पड़ गया और धमकियां देने लगा. 27 साल की महिला लुइस ग्रेनी ने कहा है कि युवक ने चुपके से वन नाइट स्टैंड के दौरान वीडियो बना लिया था और फिर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा. पुलिस ने आरोपी डेनियल जोन्स को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो में आरोपी डेनियल)
महिला ने संग बिताई रात, चुपके से युवक ने बना लिया वीडियो, अरेस्ट
  • 2/5
इंग्लैंड के वेस्ट ससेक्स की रहने वाली दो बच्चों की मां लुइस ने बताया कि एक कार क्रैश में उनके पति की मौत हो गई थी. उन्होंने डेनियल को न्यू ईयर ईव की पार्टी पर घर बुलाया था. इसके बाद दोनों के बीच सहमति से संबंध बने. 
महिला ने संग बिताई रात, चुपके से युवक ने बना लिया वीडियो, अरेस्ट
  • 3/5
एक रात साथ बिताने के कुछ दिन बाद ही डेनियल ने धमकी दी कि अगर लुइस उसके टच में नहीं रहती है तो वह उस रात के वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर देगा.
Advertisement
महिला ने संग बिताई रात, चुपके से युवक ने बना लिया वीडियो, अरेस्ट
  • 4/5
जांच के दौरान पता चला कि 28 साल के डेनियल जोन्स को ऐसे ही एक मामले में 3 साल 9 महीने की सजा भी सुनाई जा चुकी है. हालांकि, वह फिर जेल से बाहर आ गया था.
महिला ने संग बिताई रात, चुपके से युवक ने बना लिया वीडियो, अरेस्ट
  • 5/5
लुइस ने कहा कि डेनियल 'ना' बिल्कुल नहीं सुनना चाहता था. जब उसके मैसेज का जवाब नहीं दिया तो उसने वीडियो शेयर करने की धमकी दी. इससे पहले लुइस को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनका निजी वीडियो बना लिया गया है. महिला की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
Advertisement
Advertisement