ब्रिटेन, फिलीपींस, भारत समेत दुनिया के कई देशों में वर्जिनिटी रिगेन सर्जरियों के जरिए डॉक्टर लाखों रुपये कमा रहे हैं. इस बात का खुलासा लंदन में हुआ है, जहां 22 ऐसे सीक्रेट क्लीनिक मिले हैं. 30 से 40 मिनट चलने वाली इस सर्जरी के लिए आप भारत में 15 से 60 हजार रुपये तक देंगे तो यूरोपीय देशों में 2.50 लाख से लेकर 2.75 लाख रुपये तक. (फोटोः पेक्सेल)