scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

52 की उम्र में भी सुपरफिट ये एक्ट्रेस, बेटी को लोग बताते हैं बहन, जानें- फिटनेस का राज

जेनी पॉवेल
  • 1/8

व्हील ऑफ फॉर्चून गेम शो की होस्ट रह चुकीं जेनी पॉवेल 52 साल की हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने आपको काफी मेंटेन किया हुआ है और वे अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. यही कारण है कि जेनी की तुलना उनकी 19 साल की बेटी कोलीन से भी होती है. 

जेनी पॉवेल
  • 2/8

जेनी ने बताया कि उनकी फिटनेस को देखते हुए कई बार लोग उन्हें बेंजामिन बटन भी बुला चुके हैं. बता दें कि द क्यूरिस केस ऑफ बेंजामिन बटन फिल्म में ब्रैड पिट ने मेन लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में जैसे-जैसे ब्रैड की उम्र बढ़ती वैसे-वैसे वे और भी ज्यादा यंग होने लगते हैं. 

जेनी पॉवेल अपनी बेटी के साथ
  • 3/8

जेनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक बार हम छुट्टियों के लिए एक होटल में ठहरे थे और रिसेप्शन डेस्क पर एक शख्स बोला था- आप दोनों बहनों की शक्ल काफी मिलती है. वहीं मेरी बेटी ने कहा था कि ये मेरी बहन नहीं बल्कि मेरी मां है. इस उम्र में अपनी 19 साल की बेटी के साथ तुलना होने पर मुझे अच्छा लगता है. 
 

Advertisement
जेनी पॉवेल
  • 4/8

जेनी जिम में वेट्स उठाती हैं, इसके अलावा वे हॉट योगा करती हैं. वे अपनी डाइट में शुगर का इस्तेमाल नहीं करती हैं और वे प्रोसेस्ड फूड्स से भी दूरी बनाकर रहती हैं. वे पानी खूब पीती हैं और अपनी डाइट को लेकर सतर्क भी रहती हैं. इसके अलावा सीबीडी ऑयल का भी इस्तेमाल करती हैं जो उन्हें तनावमुक्त रखता है.  

जेनी पॉवेल
  • 5/8

जेनी फिलहाल अपने हिट पॉडकास्ट इंटरव्यू द हॉट मेस मम्स क्लब में नजर आ रही हैं. वे इस पॉडकास्ट पर उन सेलेब्स से बात करती हैं जो पेरेंट्स बन चुके हैं. वे 20 साल पहले ही व्हील ऑफ फॉर्चून शो को होस्ट के तौर पर अलविदा कह चुकी हैं.

जेनी पॉवेल
  • 6/8

जेनी इसके अलावा तब भी सुर्खियों में आई थीं जब हॉलीवुड स्टार आर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने उन्हें किस किया था. जेनी उस समय वेल्स में गेस्ट आर्नोल्ड के साथ एक सेशन होस्ट कर रही थीं. जेनी इसके अलावा हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वैस्टर स्टैलोन के साथ लिपलॉक को लेकर भी चर्चा बटोर चुकी हैं.   
 

जेनी पॉवेल
  • 7/8

साल 2010 में जेनी की क्रिसमस पर एक स्पोर्ट्स थेरेपिस्ट मार्टिन लोवे से मुलाकात हुई थी. दोनों की अब सगाई हो चुकी है. जेनी कहती हैं कि मार्टिन काफी फिट हैं और मार्टिन ने ही कहीं ना कहीं उन्हें फिटनेस के लिए काफी प्रेरित किया है. 

जेनी पॉवेल अपने बॉयफ्रेंड के साथ
  • 8/8

जेनी ने कहा कि मैं किसी के लिए वैलिडेशन या दूसरों के लिए ये सब नहीं कर रही हूं. मुझे इसकी जरूरत नहीं है. मैं बस इस बात का जश्न मनाना चाहती हूं कि 52 की उम्र में भी मैं अंदर और बाहर से काफी शानदार महसूस कर रही हूं और मैं भविष्य में भी अपनी यात्रा को लेकर काफी मोटिवेटेड हूं. 
 

Advertisement
Advertisement