scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

IPS का ट्वीट- 'बीवी नहीं खाने देती है जलेबी', फिर पत्नी का आया ऐसा जवाब हो रहा वायरल

Ips jalebi tweet viral 
  • 1/6

जलेबी न खा पाने का दर्द तमिलनाडु के आईपीएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया, तो पत्नी ने ऐसा जवाब दिया, जो वायरल हो रहा है. आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बचपन से ही उन्हें जलेबी बहुत पसंद है. उस समय वे सोचते थे, कि जब बड़े होंगे और पैसे कमाएंगे, तो खूब जलेबी खाएंगे, लेकिन अब बीवी जलेबी नहीं खाने देती है. 

Ips jalebi tweet viral
  • 2/6

आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने अपने ट्वीट में लिखा कि “बचपन में 25 पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी. सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे. अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती.” (फोटो/screenshots Twitter)

Ips jalebi tweet viral
  • 3/6

आईपीएस अधिकारी का ये ट्वीट वायरल हो गया. इस ट्वीट पर कमेंट्स की झड़ी लग गई. इस बीच आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने भी जवाब देते हुए एक ट्वीट कर दिया, जिसमें उन्होंने लिखा कि "आज आप घर आओ..."  (फोटो/screenshots Twitter)

 

Advertisement
Ips jalebi tweet viral
  • 4/6

आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने जब ये ट्वीट किया, तो मजेदार कमेंट्स आने की शुरुआत हो गई. आईएफएस अधिकारी मोहन चंद्र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सुबह चार से पांच किलोमीटर jogging करके आइये, मेरा दावा है कि भाभी जी जलेबियों के साथ आपका स्वागत करेंगी. (फोटो/screenshots Twitter)

 

Ips jalebi tweet viral
  • 5/6

एक यूजर ने लिखा है कि "सर आज घर जाइये, लगता है जलेबी पक्का मिलेगी." वहीं एक अन्य ने कमेंट किया है कि "सर जलेबी खाते हुए का फोटो जरूर शेयर करियेगा." (फोटो/Getty images)
 

Ips jalebi tweet viral
  • 6/6

आईपीएस अधिकारी के ट्वीट और उनकी पत्नी द्वारा जवा​ब में किए गए ट्वीट पर बड़ी संख्या में लाइक्स मिल रहे हैं. लोगों द्वारा मजेदार कमेंट्स भी किए जा रहे हैं. (फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement