scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इमरान खान की थप्पड़बाज नेता, LIVE टीवी पर सांसद को जड़ दिया तमाचा

इमरान खान की थप्पड़बाज नेता
  • 1/7

पाकिस्तान के नेता अपनी बचकाना हरकतों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी वो भारत के बारे में बयानबाजी करते हैं तो कभी कुछ और हरकत करते रहते हैं. ऐसी ही एक घटना तब घटी जब लाइव शो के दौरान इमरान खान की पार्टी की नेता ने दूसरे पैनलिस्ट को थप्पड़ जड़ दिया.

All Photos: videograb- twitter/MurtazaViews

इमरान खान की थप्पड़बाज नेता
  • 2/7

डॉन न्यूज के मुताबिक, यह घटना तब घटी जब एक निजी टीवी चैनल पर इमरान खान की पार्टी की नेता फिरदौस आशिक अवान और विपक्षी पीपीपी के सांसद कादिर मंदोखेल आपस में किसी मुद्दे पर तीखी बहस कर रहे थे. 

इमरान खान की थप्पड़बाज नेता
  • 3/7

देखते ही देखते यह बहस उग्र हो गई और दोनों एक दूसरे को भला बुरा कहने लगे. फिर बहसबाजी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि फिरदौस आशिक ने उन्हें तमाचा मार दिया. इतना ही नहीं टीवी शो के दौरान फिरदौस इतना ज्‍यादा भड़क गईं कि उन्‍होंने सांसद के कॉलर को भी पकड़ लिया था. 

Advertisement
इमरान खान की थप्पड़बाज नेता
  • 4/7

किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया तब जाकर मामला शांत हुआ. थप्‍पड़ मारने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया वायरल हो गया है. कई लोग इसे ट्वीट कर रहे हैं और दोनों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार मुर्तजा अली शाह ने भी पोस्ट किया है. 

इमरान खान की थप्पड़बाज नेता
  • 5/7

बता दें कि फिरदौस आश‍िक अवान पहले पीएम इमरान खान की विशेष सहायक रह चुकी हैं. वे फिलहाल पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के सीएम की विशेष सहायक हैं.

Photo: Twitter/Dr_FirdousPTI

इमरान खान की थप्पड़बाज नेता
  • 6/7

हालांकि फिरदौस आशिक अवान ने इस पूरी घटना पर अपनी सफाई भी दी है. एक बयान जारी करके उन्होंने कहा कि सांसद कादिर मंडोखेल ने उनके और उनके पिता के खिलाफ गाली दी और धमकी दी है. फिरदौस ने कहा कि उन्‍होंने आत्‍मरक्षा में पीपीपी सांसद को थप्‍पड़ मारा है. 

Photo: Twitter/Dr_FirdousPTI

इमरान खान की थप्पड़बाज नेता
  • 7/7

फिलहाल इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां देखें वीडियो.. 

 

Advertisement
Advertisement