scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शादी में लड़की का हुआ झगड़ा, गुस्से में निकली बाहर और हो गया 'भयानक हादसा'

bears killed girl
  • 1/8

रूस में एक महिला के साथ भयानक हादसा हो गया. उसे जंगली जानवरों ने अपना निवाला (Woman Eaten by Wild Animals) बना लिया. महिला एक शादी की पार्टी में शरीक होने आई थी, लेकिन वो किसी बात से नाराज होकर अकेले जंगल की ओर चली गई. आइए जानते हैं कैसे हुआ ये हादसा..?

(फोटो- मृतक लड़की) 

bears killed girl
  • 2/8

दरअसल, ये घटना रूस के स्वर्डर्लोव्स्क (Russia Sverdlovsk) की है. जहां 24 वर्षीय याना बालोबानोवा (Yana Balobanova) 2 जुलाई को अपनी दोस्त की शादी में गई थी. लेकिन तभी से वो लापता हो गई.  

(सभी फोटो- गेटी) 

bears killed girl
  • 3/8

बताया गया कि याना का शादी में आए एक मेहमान से झगड़ा हो गया था. जिसके चलते नाराज होकर वह सुदूर जंगल में चली गई. उसने ये बात किसी को नहीं बताई और अकेले ही जंगली इलाके में चली गई. 
 

Advertisement
bears killed girl
  • 4/8

यहां पार्टी में लोगों ने सोचा कि याना शायद घर चली गई होगी. लेकिन जल्द ही पता चला कि वो लापता है. अगली सुबह आपातकालीन सेवाओं को फोन किया गया और उसकी तलाश की गई. लेकिन बचाव दल उसे नहीं ढूंढ सके. 

bears killed girl
  • 5/8

बाद में बचाव दल ने उसकी गंध को ट्रैक करने के लिए खोजी कुत्तों का उपयोग करने की कोशिश की. लेकिन बचाव दल के लोग उस वक्त हैरान रहे गए जब उन्हें लड़की के साथ भालुओं की भी गंध मिलनी शुरू हुई. 

bears killed girl
  • 6/8

दल को भालू के पैरों के निशान भी मिले. बताया गया कि पैरों के निशान एक भालू और उसके शावकों के थे, जिसे 'मनुष्यों के लिए खतरनाक' माना जाता है. यही नहीं कुछ और खतरनाक जंगली जानवरों की मौजूदगी की आशंका भी जताई गई.  

bears killed girl
  • 7/8

बचाव दल ने रूसी न्यूज आउटलेट से कहा, 'अब यह उम्मीद करना संभव नहीं है कि महिला जीवित पाई जाएगी. यदि कोई व्यक्ति गलती से खुद को भालू और उसके शावकों के बीच पहुंच जाता है, तो शिकारी बिना गुर्राए और चेतावनी के तुरंत भीषण हमला कर सकता है.'

bears killed girl
  • 8/8

दल ने बताया कि 'भालू बिजली की गति से 60kph तक हमला करता है, इसलिए भागना असंभव है. साल के इस समय नर भालू भी आक्रामक व्यवहार करते हैं.' ऐसे में यह तय है कि लड़की याना भालुओं का शिकार हो गई है. वहीं याना के पिता याकोव बालोबानोव ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनकी बेटी के साथ करीब डेढ़ साल पहले रेप हुआ था. ऐसे में उसने भालू वाली घटना पर संदेह जताया है. 
 

Advertisement
Advertisement