scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना काल में नहीं म‍िली छुट्टी, थाने में हुई महिला कॉन्स्टेबल की हल्दी रस्म

female constable police station
  • 1/5

पुल‍िस महकमे में ड्यूटी न‍िभा रही एक मह‍िला कॉन्स्टेबल की 30 अप्रैल को शादी है लेक‍िन कोरोना की वजह से उन्हें थाने से ज्यादा छुट्टी नहीं म‍िली. इससे न‍िराश न होकर लेडी कॉन्स्टेबल की पुल‍िस थाने के पर‍िसर में ही हल्दी की रस्म पूरी की गई. यह वाकया राजस्थान के डूंगरपुर ज‍िले का है. (डूंगरपुर से राजेश सोनी की र‍िपोर्ट)

female constable police station
  • 2/5

राजस्थान के डूंगरपुर में कोरोना जैसी महामारी के द‍िनों में पुल‍िस महकमा चुनौती भरी ड्यूटी न‍िभा रहा है. ड्यूटी के चलते अपने परिवार से दूर रह रही पुलिस थाने में ड्यूटी दे रही महिला पुलिस आशा रोत्त की आगामी 30 अप्रैल की शादी है.

female constable police station
  • 3/5

कोरोना जैसी महामारी के कारण पुल‍िस महकमे में छुट्टी कम ही म‍िल रही है. आशा को शादी के द‍िन के ल‍िए तो छुट्टी म‍िली लेक‍िन उसके पहले की रस्मों को न‍िभाने के ल‍िए नहीं.

Advertisement
female constable police station
  • 4/5

ऐसे में थाने के सहकर्मियों ने इस मौके को यादगार बना द‍िया और थाने में ही हल्दी की रस्म की गई और मंगल गीत गाए.

female constable police station
  • 5/5

इस बीच आशा रोत्त की शादी से पहले सहकर्मियों ने अपनेपन का अहसास भी करवाया. 
 

Advertisement
Advertisement