scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बच्चों के सामने नानी बेचती थी ड्रग्स, बेटी ने पुलिस को दे दी खबर, मिली ये सजा

Drugs
  • 1/7

बेटियों को मां के सबसे ज्यादा करीब समझा जाता है लेकिन ब्रिटेन में एक बेटी ने ही अपनी मां को ड्रग्स बेचने के आरोप में जेल पहुंचा दिया. 55 साल की लिंडली ग्राहम को ड्रग्स बेचने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद तीन साल जेल की सजा सुनाई गई. (सभी तस्वीरें - Getty)

Drugs
  • 2/7

लिंडली ग्राहम को उनकी बेटी की शिकायत पर पुलिस ने तीसरी बार ड्रग्स बेचते हुए गिरफ्तार किया. बेटी के मुताबिक उसके बच्चों के सामने ही मां ड्रग्स बेचा करती थी जिससे उसके बच्चे असहज हो जाते थे और इसी से परेशान होकर उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. 

Drugs
  • 3/7

दो बच्चों की नानी लिंडली ग्राहम को अंडरकवर अधिकारी ने बीते साल स्पेशल ऑपरेशन के तहत हेरोइन बेचते हुए गिरफ्तार किया था. हल क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपनी ही मां को पकड़वाने वाली बेटी ने कहा, वह चिंतित थी कि अगर वह जेल नहीं गई तो उसकी मां सबकुछ बर्बाद कर देगी.
 

Advertisement
Drugs
  • 4/7

ग्राहम की बेटी ने कहा, "मैंने उसे कुछ ऐसा (ड्रग्स बेचते) करते हुए देखा जिसके बाद व्यक्तिगत रूप से पुलिस को इसकी सूचना दी क्योंकि उस समय मेरे पास पर्याप्त सबूत था. बेटी ने कहा कि मैं इन चीजों के साथ बड़ी हुई लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे भी यही सब देखें. उन्होंने कहा मैंने मां को एक और मौका देने का फैसला किया था.

Drugs
  • 5/7

बेटी ने बताया, "मैं अपने बच्चों को इसके साथ बड़ा नहीं होने दूंगी. पिछली बार जब मेरे बेटे ने अपनी नानी को ड्रग्स के साथ देखा था तो वो असहज हो गया था. उसे यह पसंद नहीं था.

Drugs
  • 6/7

वहीं ड्रग्स बेचने की दोषी पायी गई ग्राहम ने दावा किया कि अगर वह अपनी बेटी को देखने के लिए अपने गृहनगर विदर्नसी वापस जाने में सक्षम होती तो वह अपनी नशीली दवाओं की आदत और धंधे में वापस नहीं आती.

Drugs
  • 7/7

लिंडली ग्राहम को पिछली बार पकड़े जाने के बाद ड्रग के आदी हो चुके अन्य लोगों के साथ आवास में रखा गया था, जहां उसने दावा किया था कि ''ड्रग्स मेरे चारों ओर था", जिस वजह से उससे परहेज करना मुश्किल हो गया.

Advertisement
Advertisement