scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चार पॉर्न स्टार्स ने नेशनल पार्क में शूट किया वीडियो, होगी कार्रवाई

मिया मरीन
  • 1/9

मेक्सिको के कुछ एडल्ट एक्टर्स ने एक नेशनल पार्क में स्थित ग्रिजाल्वा नदी के पास कुछ तस्वीरें और वीडियोज बनाई हैं जिसके बाद से ये सभी स्टार्स काफी सुर्खियों में आ गए हैं. एडल्ट एक्टर एलेक्स मैरिन ने तीन अन्य पॉर्न स्टार्स मिया मरीन, जिज़ेल मोटेंस और यामीलेथ रामिरेज के साथ मिलकर पिछले हफ्ते कुछ तस्वीरें और वीडियोज को इस नदी की लोकेशन से शेयर किया है.  

जिज़ेल मोंटेस
  • 2/9

एलेक्स मैरिन ने सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर बात की है और अपने फॉलोअर्स के साथ एक छोटी सी क्लिप भी शेयर की थी जिसमें ये सभी सितारे सुमिदेरो घाटी के पास नजर आए. एलेक्स का ये ट्वीट फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा था हालांकि एलेक्स ने इस विवादित ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया था.

जिज़ेल मोंटेस
  • 3/9

एलेक्स के ट्वीट में लिखा था- क्या चल रहा है फ्रेंड्स, हम कैनयान जा रहे हैं कुछ ऐसी हॉट तस्वीरें लेने के लिए जिन्हें किसी ने भी अब तक नहीं लिया होगा. ऐसा पहली बार होगा जब सुमिदेरो के ग्रैंड कैनयॉन में मॉडल्स और एक्ट्रेसेस ने इस तरह की तस्वीरें या वीडियो ली होंगी. एलेक्स ने हालांकि इस ट्वीट को कुछ समय बाद अपनी प्रोफाइल से हटा लिया था. 

Advertisement
जिज़ेल मोंटेस
  • 4/9

इन पॉर्न स्टार्स के एक्शन से मेक्सिको की सरकारी एजेंसी काफी खफा है. इस एजेंसी का नाम नेशनल कमीशन ऑफ प्रोटेक्टेड नैचुरल एरिया है और ये मैक्सिको के संरक्षित क्षेत्रों की देखरेख करती है. इस एजेंसी ने इन पॉर्न स्टार्स की हरकत की कड़ी आलोचना की है. 

मिया मरीन
  • 5/9

इस एजेंसी ने कहा- सेक्शुएल कंटेंट से भरी फिल्मों ने ना केवल इस आइकॉनिक लोकेशन की इमेज को नुकसान पहुंचाया है बल्कि ये सामाजिक पतन को भी दिखाता है. वही इन पॉर्न स्टार्स के एक्शन को लेकर Chiapa de Corzo की म्युनिसिपल सरकार ने भी आलोचना की है, जहां ये घाटी स्थित है.  

मिया मरीन
  • 6/9

रिपोर्ट्स के अनुसार, इन स्टार्स पर एक्शन भी लिया जा सकता है. हालांकि एक अधिकारी का मानना था कि इस स्कैंडल की वजह से ये पार्क टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है और कोरोना काल के चलते इस क्षेत्र के टूरिज्म में हुए नुकसान की भरपाई हो सकती है. 

मिया मरीन
  • 7/9

वही सेंट्रल चियेपास होटल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट ने स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि अगर देखा जाए तो ये एक तरह से इस खूबसूरत जगह का प्रमोशन ही है. ये एक्टर्स यहां इसलिए आए थे क्योंकि ये एक काफी सुरक्षित जगह है और उन्होंने इस लोकेशन को इस जगह की प्राकृतिक खूबसूरती के लिए ही चुना होगा.

जिज़ेल मोंटेस
  • 8/9

बता दें कि सुमिदेरो घाटी मेक्सिको की एक मशहूर टूरिस्ट केंद्र के रूप में लोकप्रिय है और यहां जानवरों की कई दुर्लभ प्रजातियां भी पाई जाती हैं. यहां रेनफॉरेस्ट्स और ग्रासलैंड्स को भी देखा जा सकता है. 

जिजेल और मरीन
  • 9/9

गौरतलब है कि जिजेल, एलेक्स मरीन और मिया मरीन की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग हैं और अक्सर ये सितारे इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement