scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना से बिल्ली की मौत, वैज्ञानिकों का खुलासा, इंसान से जानवर में फैला वायरस

catcorona
  • 1/5

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है और इसका नया स्ट्रेन लोगों को तेजी से संक्रमित कर रहा है. इस महामारी से सिर्फ इंसानों की ही नहीं बल्कि जानवरों की भी मौत हो रही है. ताजा मामला ब्रिटेन में सामने आया है जहां कोरोना संक्रमित होने जाने के वजह से एक एक पालतू बिल्ली की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक मालिक के कोरोना संक्रमित होने के बाद बिल्ली भी संक्रमित हो गई थी. रिसर्च में इंसानों से बिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

catcorona
  • 2/5

वैज्ञानिकों ने ब्रिटेन में आई कोरोना की पहली लहर में एक शख्स के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद उसकी बिल्ली में भी संक्रमण का खुलासा किया है. चार महीने की बिल्ली को अप्रैल 2020 में पशु चिकित्सकों के पास इलाज के लिए लाया गया था क्योंकि उसे सांस लेने में बेहद दिक्कत हो रही थी.

catcorona
  • 3/5

बाद के दिनों में बिल्ली की स्थिति और खराब हो गई और उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम परीक्षणों से पता चला कि बिल्ली को वायरल निमोनिया हुआ था जिससे उसके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा था. उसके शरीर में कोरोना वायरस की भी मौजूदगी मिली थी.
 

Advertisement
catcorona
  • 4/5

बता दें कि जिस बिल्ली की कोरोना की वजह से जान गई उसका मालिक पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुका था लेकिन उसने अपनी बिल्ली का कोरोना टेस्ट नहीं कराया था. वैज्ञानिक काफी जांच-पड़ताल के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे की मालिक के जरिए ही पालतू जानवर बिल्ली में वायरस पहुंचा था.

catcorona
  • 5/5

वैज्ञानिकों ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पालतू जानवर वायरस को मनुष्यों में फैला सकते हैं, लेकिन इस संबंध को जांचने की जरूरत है ताकि यह भविष्य में महामारी के प्रकोप को ट्रिगर न करे.

Advertisement
Advertisement