scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पिता की गंदी तस्वीरों पर बेटे की पड़ी नजर, शख्स ने मासूम को मार डाला

Dad killed 13 year old son
  • 1/8

अमेरिका के डेनेवर से एक बेहद ही अजीबोगरीब हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर एक पिता ने अपने 13 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, बेटे ने अपने पिता की ऐसी फोटो देख ली थी जिसमें वे ब्रा पहने हुए थे और डायपर से मल खा रहे थे. इस मामले में अमेरिका की एक अदालत ने हत्या के जुर्म में पिता को दोषी करार दिया है. (फोटो/Denver police handout)

Dad killed 13 year old son
  • 2/8

59 साल के पिता मार्क रेडवाइन (Mark Redwine) को लगा था कि उसका बेटा डिलन उनकी गंदी हरकत की जानकारी फैला देगा, इसी वजह से उन्होंने गुस्से में 13 साल के मासूम की हत्या कर दी. दोषी करार देने के बाद अदालत अक्टूबर में सजा का ऐलान करेगी. (फोटो/Denver police handout)

Dad killed 13 year old son
  • 3/8

अभियोजक फ्रेड जॉनसन ने अदालत को बताया कि आरोपी का बेटा अपने पिता की ऐसी गंदी हरकत से परेशान था. जिसके बाद हिंसक पिता ने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. (फोटो/Denver police handout)
 

Advertisement
Dad killed 13 year old son
  • 4/8

वहीं बचाव पक्ष के वकील जॉन मोरन ने कहा कि तस्वीरें "मार्क के निजी जीवन की हैं" और उनका हत्या से कोई संबंध नहीं है. मार्क ने अपने बेटे की हत्या नहीं की है. उस पर लगाए सारे इल्जाम झूठे हैं. (फोटो/Denver police handout)

Dad killed 13 year old son
  • 5/8

मार्क के वकीलों ने तर्क दिया कि बच्चा घर से अचानक गायब हो गया था और उसे भालू या शेर ने मार दिया होगा जिसकी वजह से बच्चे की खोपड़ी पर दांत के निशान मिले थे. (फोटो/Denver police handout)
 

Dad killed 13 year old son
  • 6/8

अभियोजकों का कहना है कि आरोपी मार्क ने अपने बच्चे की लाश को जंगल में फेंका और कई महीनों तक जांचकर्ताओं से झूठ बोलता रहा. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Dad killed 13 year old son
  • 7/8

अभियोजकों ने दावा किया है कि  मार्क ने अपने बच्चे की हत्या घर में की और बाद में लाश को जंगल में फेंक दिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Dad killed 13 year old son
  • 8/8

अमेरिका के कोलोराडो की अदालत का कहना है कि मृतक बच्चा अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहता था. माता-पिता के तलाक के बाद उसे बारी-बारी से उनके साथ रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement