कोरोना वायरस की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 97,719 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसकी वजह से 3381 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर के कई उद्योग इस बीमारी की वजह से मंदी में चल रहे हैं. या बंद हो चुके हैं लेकिन एडल्ट फिल्मों का बाजार इस बीमारी को भी भुना रहा है. (फोटोः सोशल मीडिया)
2/11
एडल्ट फिल्मों की इंडस्ट्री ने अब ऐसी फिल्में बनानी शुरू की हैं, जिसमें कलाकार हैजमट सूट, मास्क, मेडिकल दस्ताने पहनकर अभिनय करते दिख रहे हैं. (फोटोः सोशल मीडिया)
3/11
एडल्ट फिल्मों की वेबसाइट पॉर्नहब के मुताबिक उसकी वेबसाइट पर कोरोनावायरस पर आधारित एडल्ट फिल्मों के 100 से ज्यादा वीडियो हैं. (फोटोः सोशल मीडिया)
Advertisement
4/11
ऐसे वीडियो और फिल्मों में दिखाया जा रहा है कि कैसे चीन के वुहान शहर में लोग आपस में शारीरिक संबंध बना रहे हैं. एडल्ट फिल्मों में कोरोनावायरस को लेकर अलग स्तर की कल्पना देखने को मिल रही है. (फोटोः गेटी)
5/11
कोरोनावायरस के इस भयानक माहौल में भी एडल्ट फिल्मों का उद्योग फलफूल रहा है. इस इंडस्ट्री के लोग कह रहे हैं कि इस मौके से भी पैसे कमाए जा सकते हैं.
6/11
अच्छी बात ये है कि इन एडल्ट फिल्मों के जरिए कोरोनावायरस से बचने के तरीके भी बताए जा रहे हैं. (फोटोः गेटी)
7/11
ऐसे वीडियो और फिल्मों में काम करने वाले कलाकार ये बता रहे हैं कि कैसे कोरोनावायरस से बचा जाए? कौन से तरीके अपनाए जाएं? (फोटोः गेटी)
8/11
पॉर्नहब पर 'डेजर्टेड वुहान' और 'टीएसए एजेंट' नाम के कई वीडियो और फिल्में मौजूद हैं जो कोरोनावायरस से बचने के तरीके बता रही हैं. (फोटोः रायटर्स)
9/11
इन एडल्ट फिल्मों में दिखाया जा रहा है कि कैसे लोग मास्क लगाकर एक दूसरे को किस कर रहे हैं. कैसे एकदूसरे को बता रहे हैं कि शारीरिक संबंध से पहले हाइजीन कैसे मेंटेंन करें? (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
10/11
चीन में इस समय करीब 80,552 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. जबकि, 3042 लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि इनमें से अधिकतर वुहान शहर में ही हैं. (फोटोः रायटर्स)
11/11
चीन के बाद जो जिन देशों में कोरोनावायरस से संक्रमित लोग ज्यादा हैं वो हैं - दक्षिण कोरिया में 6284, इटली में 3858 और ईरान में 3513 लोग. (फोटोः रायटर्स)