scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन ने फिर नाप डाला माउंट एवरेस्ट, ऊंचाई 4 मीटर कम होने का दावा!

चीन ने फिर नाप डाला माउंट एवरेस्ट, ऊंचाई 4 मीटर कम होने का दावा!
  • 1/9
चीन ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई फिर से नाप ली है. ताकि सही ऊंचाई की जानकारी पूरी दुनिया को बता सके. इसके लिए चीन का 8 सदस्यीय सर्वेक्षण दल तिब्बत के रास्ते बुधवार को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच गया है. चीन के अनुसार माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8844.43 मीटर है. जबकि, नेपाल ने जो ऊंचाई नापी थी वह 8848.13 मीटर थी. (फोटोः शिन्हुआ)
चीन ने फिर नाप डाला माउंट एवरेस्ट, ऊंचाई 4 मीटर कम होने का दावा!
  • 2/9
चीन ने एक मई से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की ऊंचाई नापने के लिए सर्वे शुरू किया. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को ले कर चीन का मानना है कि नेपाल ने सही से ऊंचाई नहीं नापी है. (फोटोः शिन्हुआ)
चीन ने फिर नाप डाला माउंट एवरेस्ट, ऊंचाई 4 मीटर कम होने का दावा!
  • 3/9
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल की इसी गलती की वजह से चीन माउंट एवरेस्ट को दोबारा नापने के लिए तैयार हुआ है. चीन के साइंटिस्ट का मानना है कि एवरेस्ट की ऊंचाई नापने से इंसानों की समझ और बढ़ेगी. आमलोग वैज्ञानिक सोच की तरफ बढ़ेंगे.  (फोटोः शिन्हुआ)
Advertisement
चीन ने फिर नाप डाला माउंट एवरेस्ट, ऊंचाई 4 मीटर कम होने का दावा!
  • 4/9
अब तक चीन के सर्वेयर ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई नापने के छह चक्र पूरे किए हैं. 1975 और 2005 में दो बार चोटी की ऊंचाई क्रमशः 8,848.13 मीटर और 8,844.43 मीटर बताई गई.(फोटोः शिन्हुआ)
चीन ने फिर नाप डाला माउंट एवरेस्ट, ऊंचाई 4 मीटर कम होने का दावा!
  • 5/9
चीन के सर्वेयर ने 20 वर्ग मीटर चौड़ी चोटी पर सर्वे मार्कर भी लगाया है. माउंट एवरेस्ट को तिब्बती भाषा में माउंट क्वोमोलंगमा कहते हैं. (फोटोः शिन्हुआ)
चीन ने फिर नाप डाला माउंट एवरेस्ट, ऊंचाई 4 मीटर कम होने का दावा!
  • 6/9
चीन और नेपाल ने माउंट एवरेस्ट के ऊपर से गुजर रही अपनी सीमा को लेकर उठे विवाद को 1961 में बातचीत करके खत्म कर दिया था. ज्यादातर पर्वतारोही तिब्बत की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करते हैं. क्योंकि नेपाल में सुविधाएं कम हैं. (फोटोः शिन्हुआ)
चीन ने फिर नाप डाला माउंट एवरेस्ट, ऊंचाई 4 मीटर कम होने का दावा!
  • 7/9
कोरोना वायरस के इस माहौल में भी चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर 5G नेटवर्क स्थापित किया है. जिसे लेकर एक्सपर्ट काफी चिंता में हैं. एक्सपर्ट का दावा है कि 5G नेटवर्क के जरिए चीन भारत समेत कई पड़ोसी देशों की निगरानी कर सकता है. कई अन्य ऐसे कार्यों को अंजाम दे सकता है जो खतरनाक साबित हो सकते हैं. (फोटोः शिन्हुआ)
चीन ने फिर नाप डाला माउंट एवरेस्ट, ऊंचाई 4 मीटर कम होने का दावा!
  • 8/9
चीन ने माउंट एवरेस्ट पर 5300 मीटर और 5800 मीटर की ऊंचाई पर 5G इंटरनेट नेटवर्क स्थापित किया है. एवरेस्ट पर तीन 5G नेटवर्क वाले स्टेशन बनाए गए हैं. तीसरा स्टेशन 6500 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. यह काम चाइना मोबाइल और हुवेई कंपनी ने मिलकर किया है. (फोटोः ग्लोबल टाइम्स)
चीन ने फिर नाप डाला माउंट एवरेस्ट, ऊंचाई 4 मीटर कम होने का दावा!
  • 9/9
चीन का दावा है कि अब एवरेस्ट पर प्रति सेकंड 1 जीबी का इंटरनेट स्पीड मिलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि एवरेस्ट पर तीन 5G नेटवर्क स्टेशन बनाने में चीन ने करीब 4.20 लाख डॉलर यानी 3.17 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement
Advertisement