scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आफत में चीनः बाढ़ से हजारों घर डूबे, लाखों बेघर, हजारों करोड़ का नुकसान

आफत में चीनः बाढ़ से हजारों घर डूबे, लाखों बेघर, हजारों करोड़ का नुकसान
  • 1/9
एक तरफ दुनिया चीन से निकले कोरोना वायरस से परेशान है. अब चीन पर एक नई आफत आ गई. कोरोना से लाखों लोगों के मरने के बाद अब चीन में लोग प्राकृतिक आपदा से परेशान हैं. दक्षिणी चीन में आई बारिश, तूफान, बाढ़ और मिट्टी धंसने से लाखों लोगों को विस्थापित करना पड़ा है. हजारों घर डूब गए हैं. बहुत बड़ा इलाका पानी में डूबा हुआ है. (फोटोः एएफपी)
आफत में चीनः बाढ़ से हजारों घर डूबे, लाखों बेघर, हजारों करोड़ का नुकसान
  • 2/9
चीन की सरकार ने कहा कि दक्षिण और मध्य चीन में बाढ़ से एक दर्जन से अधिक लोगों मारे गए हैं. लाखों लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है. (फोटोः एएफपी)
आफत में चीनः बाढ़ से हजारों घर डूबे, लाखों बेघर, हजारों करोड़ का नुकसान
  • 3/9
चीन की इमरजेंसी सर्विसेज ने कहा कि हमने इस बाढ़ की वजह से 2.30 लाख लोगों को विस्थापित किया है. ये सभी लोग डूब क्षेत्र में रहते थे. अब ये सभी लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं. (फोटोः एएफपी)
Advertisement
आफत में चीनः बाढ़ से हजारों घर डूबे, लाखों बेघर, हजारों करोड़ का नुकसान
  • 4/9
गुआंगसी, झुआंग, यांगशुओ, हुनान, गुईझोउ, क्वांगतोंग, फूच्येन और चच्यांग में 1300 से ज्यादा घर बाढ़ और मिट्टी धंसने से गिर गए हैं. शुरुआती अनुमान के अनुसार 550 मिलियन यूएस डॉलर यानी 4161 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. (फोटोः एएफपी)
आफत में चीनः बाढ़ से हजारों घर डूबे, लाखों बेघर, हजारों करोड़ का नुकसान
  • 5/9
गुआंगसी के दक्षिणी क्षेत्र में बाढ़ विशेष रूप से अधिक खतरनाक रही. यहां 6 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. कई लोग लापता हैं. हुनान प्रांत के उत्तर में 7 मारे गए हैं और यहां भी कई लोग लापता हैं. (फोटोः एएफपी)
आफत में चीनः बाढ़ से हजारों घर डूबे, लाखों बेघर, हजारों करोड़ का नुकसान
  • 6/9
पिछले एक हफ्ते से दक्षिण चीन के कुछ राज्यों में भारी बारिश हो रही है. चीन के 8 राज्यों की 110 नदियों में पानी का स्तर चेतावनी के स्तर से ऊपर पहुंच चुका है. इस वजह से बाढ़ आ गई है. (फोटोः एएफपी)
आफत में चीनः बाढ़ से हजारों घर डूबे, लाखों बेघर, हजारों करोड़ का नुकसान
  • 7/9
चीन में बाढ़ आमतौर पर निचले इलाकों में भारी नुकसान का कारण बनती है. सबसे ज्यादा इस इलाके की यांग्तजी और पर्ल नदी में आफत आती है. यांग्तजी नदी के ऊपर बने थ्री गोर्ज बांध से पानी को रोकने का प्रयास किया जाता है. (फोटोः एएफपी)
आफत में चीनः बाढ़ से हजारों घर डूबे, लाखों बेघर, हजारों करोड़ का नुकसान
  • 8/9
चीन के हाल के वर्षों में सबसे खराब बाढ़ 1998 में आई थी. इस बाढ़ में 2,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे. करीब 30 लाख घर बर्बाद हो गए थे. (फोटोः एएफपी)
आफत में चीनः बाढ़ से हजारों घर डूबे, लाखों बेघर, हजारों करोड़ का नुकसान
  • 9/9
इस बार भी 1000 से ज्यादा होटल्स पानी में डूब गए हैं. देश के 30 से ज्यादा पर्यटन स्थल बर्बाद हो चुके हैं. 2019 में भी चीन में आई बाढ़ ने सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी. दर्जनों लोग गायब हो गए थे. (फोटोः एएफपी)
Advertisement
Advertisement
Advertisement