उन्होंने अपने बड़े बेटे मेराज उर्फ रिंकू के दुर्व्यवहार और गलत रास्ते पर जाते देख उसे जायदाद से वंचित कर दिया है और पत्नी के नाम आधी जायदाद लिख दी है. अपने हिस्से की लगभग 5 करोड़ रुपये की जायदाद, खेत-खलिहान, मकान, बैंक-बैलेंस सभी दोनों हाथियों के नाम कर दिए हैं. अख्तर का कहना है कि अगर दोनों हाथियों की मौत हो जाती है तो यह जायदाद एरावत संस्था को चली जाएगी. (Photo: Reuters)