scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बॉयफ्रेंड की डेड बॉडी से स्पर्म लेकर प्रेग्नेंट हो गई गर्लफ्रेंड!

olympian star tragedy
  • 1/8

वर्ल्ड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का दो बार खिताब जीतने वाले विंटर ओलंपियन एलेक्स पुलिन की पिछले साल एक हादसे में मौत हो गई थी. हालांकि उनकी गर्लफ्रेंड ने एलेक्स के मरने के 24 घंटों बाद स्पर्म कलेक्ट किया था और आज एक साल बाद वे एलेक्स के बच्चे की मां बनने वाली हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

olympian star tragedy
  • 2/8

जुलाई 2020 में ऑस्ट्रेलिया में एलेक्स की एक त्रासदी भरे हादसे में मौत हो गई थी. वे एलीडे व्लुग के साथ पिछले 8 सालों से रिलेशनशिप में थे. एलीडे के कहने पर डॉक्टर्स ने एलेक्स के मरने के बावजूद उनके शरीर से हेल्दी स्पर्म को निकालने में कामयाबी पाई थी. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

olympian star tragedy
  • 3/8

एलीडे इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म कर चुकी हैं. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था कि मेरा बेटा अक्तूबर में आ रहा है. मैं और एलेक्स पिछले कुछ सालों से बच्चे की तैयारियां कर रहे थे. ये मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण दौर रहा है लेकिन आखिरकार मैं बेहतर महसूस कर रही हूं. (फोटो क्रेडिट: El pullin official)

Advertisement
olympian star tragedy
  • 4/8

एलीडे ने सेवेन न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि एलेक्स की मौत होने के कुछ हफ्तों बाद तक मैं उम्मीद कर रही थी कि मैं प्रेग्नेंट हो जाऊं. हम काफी समय से एक बेबी प्लान कर रहे थे और इसी के चलते हम आईवीएफ तकनीक को लेकर भी विचार कर रहे थे.(फोटो क्रेडिट: El pullin official)

olympian star tragedy
  • 5/8

उन्होंने आगे कहा कि मैं बेहद मिश्रित भावनाओं से गुजर रही हूं. एलेक्स को मैं बहुत मिस करती हूं लेकिन कम से कम मेरे पास उसका बच्चा है और ये मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है. हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा हो जाएगा. पिछले एक साल में मेरे साथ जो भी हुआ है, उस पर मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है. (फोटो क्रेडिट: El pullin official)
 

olympian star tragedy
  • 6/8


क्वींसलैंड शहर के कानून के अनुसार, किसी भी इंसान की मौत के 36 घंटों बाद तक स्पर्म को कलेक्ट किया जा सकता है. हमने ऐसा ही करने का फैसला किया था. एलेक्स के पेरेंट्स भी इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद थे. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं इस कहानी को सोशल मी़डिया पर शेयर कर रही हूं.  (फोटो क्रेडिट: El pullin official)

olympian star tragedy
  • 7/8

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई स्नोबोर्डर एलेक्स ने साल 2010, 2014 और 2018 के विंटर ओलंपिक्स में हिस्सा लिया था और वे दो बार स्नोबोर्ड क्रॉस वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं. ओलंपिक्स के अलावा एलेक्स ने साल 2008 में विंटर एक्स गेम्स में हिस्सा लिया था. (फोटो क्रेडिट: El pullin official)

olympian star tragedy
  • 8/8


उन्होंने साल 2016 में अमेरिका के कोलोराडो शहर में हुए इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा उन्होंने साल 2011 और 2013 में हुए स्नोबोर्ड वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्नोबोर्ड क्रॉस इवेंट्स में हिस्सा लिया था. इसके साथ ही वे पहले ऑस्ट्रेलियाई बने थे जिन्होंने अपना स्नोबोर्ड वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल डिफेंड किया था. (फोटो क्रेडिट: El pullin official)

Advertisement
Advertisement