scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिहार: नाइट कर्फ्यू में बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पार्टी, हजारों की भीड़ के बीच अक्षरा सिंह के ठुमके

akshara singh in munna shukla dance party
  • 1/9

पूरा देश कोरोना की महाजंग लड़ रहा है, इसके बीच कई ऐसी तस्वीर भी सामने आ रही है, जो ना केवल हैरान करने वाली है, बल्कि परेशान करने वाली भी हैं. बिहार के वैशाली जिले से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जहां नाइट कर्फ्यू के दौरान डांस पार्टी का आयोजन किया गया. बाहुबली नेता की इस पार्टी में अभिनेत्री अक्षरा सिंह ठुमके लगाते नजर आईं. 

akshara singh in munna shukla dance party
  • 2/9

यह मामला वैशाली जिले के लालगंज का है, यहां JDU की पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला और उनके पति बाहुबली मुन्ना शुक्ला ने नाइट कर्फ्यू के दौरान ग्रांड डांस पार्टी का आयोजन किया. लालगंज के खंजाहाचक में आयोजित पार्टी में हजारों की भीड़ बुलाई गई. 

akshara singh in munna shukla dance party
  • 3/9

इतना ही नहीं मंच भी सजवाया गया, इसमें फिल्मी सितारों को भी बुलवाया गया जिसमें अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी शामिल रहीं. मंच पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह के डांस और मस्ती के बीच बाहुबली मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी ने भी मंच पर ठुमके लगाए. मंच के सामने हजारो की भीड़ रही साथ ही मंच पर बाहुबली और सैकड़ो लोग मस्ती करते नजर आए. 

Advertisement
akshara singh in munna shukla dance party
  • 4/9

दरअसल ये सब बाहुबली मुन्ना शुक्ला के भतीजे के उपनयन संस्कार के आयोजन के अवसर पर हुआ. 23 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना के नियमों की एक-एक कर धज्जिया उड़ाई गईं. रात भर हुए डांस पार्टी से नाइट कर्फ्यू  का मजाक उड़ाया गया.

akshara singh in munna shukla dance party
  • 5/9

आश्चर्य की बात ये रही कि बाहुबली ने इस दौरान अपने बाहुबल को भी दिखने से गुरेज नहीं किया. डांस पार्टी के दौरान मुन्ना शुक्ला के सरकारी बॉडीगॉर्ड कार्बाइन से ताबड़तोड़ फायरिंग करते भी दिखे. 

akshara singh in munna shukla dance party
  • 6/9

हैरानी की बात यह भी रही कि यहां ज्यादातार लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था. इस घटना के कई वीडियोज भी वायरल हुए हैं. इससे प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस जांच की बात कही है. 

akshara singh in munna shukla dance party
  • 7/9

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में नाइट कर्फ्यू लग गया है, लेकिन हाजीपुर से इस मामले के सामने आने के बाद कोरोना के प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर इस कार्यक्रम के सामने आने के बाद इसकी जोरों से चर्चा हो रही है.

Bihar corona
  • 8/9

बता दें कि कोरोना के चलते बिहार में 15 मई तक स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे. सरकार ने बिहार में प्रतिदिन रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. File Photo- PTI

Corona in Bihar
  • 9/9

बिहार में कोरोना के मामलों की बात करें तो महामारी का बिहार में भी घातक रूप देखने को मिल रहा है. संक्रमितों की तादाद के साथ ही मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण और लगातार हो रही मौतों ने चिंता बढ़ा दी है. File Photo: PTI

Advertisement
Advertisement
Advertisement