scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चालान कटा तो बिजली विभाग के अधिकारी ने काट दी थाने की बिजली

चालान कटा तो बिजली विभाग के अधिकारी ने काट दी थाने की बिजली
  • 1/7
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस को बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर का चालान काटना भारी पड़ गया. गुस्साए जेई ने चालान काटने पर एक थाने और चौकी की बिजली काट दी. इस कारण पुलिस वालों को घंटों बिना बिजली के ही काम करना पड़ा. इससे थाने का काम भी बाधित हुआ और थाने वालों को भारी परेशानी भी झेलनी पड़ी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (फोटो- जेई सोम प्रकाश गर्ग का चालान काटने का वीडियो वायरल हो रहा है.)



चालान कटा तो बिजली विभाग के अधिकारी ने काट दी थाने की बिजली
  • 2/7
यह नजारा मेरठ के थाना मेडिकल का है. जहां बिजली नहीं है. वजह बताई जा रही है कि इस थाने का बिजली का बिल अभी बकाया है, लेकिन बड़ी बात यह है कि बिजली उस समय काटी गई जब इलाके के जेई का चालान पुलिसकर्मियों ने काट दिया.
चालान कटा तो बिजली विभाग के अधिकारी ने काट दी थाने की बिजली
  • 3/7
बताया जा रहा है कि जेई सोम प्रकाश गर्ग अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोका और गाड़ी के कागजात मांगे. सोम प्रकाश गर्ग ने सभी कागजात दिखाए लेकिन उनके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं था. नियमों का हवाला देते हुए ट्रैफिक पुलिस उनका चालान काट दिया.
इस पर जेई ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए चालान ना काटने की दुहाई दी, लेकिन पुलिसकर्मियों पर उनकी एक न चली. ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटकर उसके हाथ में थमा दिया.
Advertisement
चालान कटा तो बिजली विभाग के अधिकारी ने काट दी थाने की बिजली
  • 4/7
चालान काटने से जेई नाराज हो गए. वो अपने दफ्तर गए और थाना मेडिकल और चौकी तेजगढ़ी की बिजली काट दी.
करीब 4 घंटे तक बिजली न आने से पुलिस कर्मी परेशान हो गए. थाने में मौजूद इनवर्टर ने भी काम करना बंद कर दिया. जब बिजली काफी देर तक नहीं आई तो आला अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और फिर थाने का बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया गया. लेकिन चौकी का बिजली का कनेक्शन नहीं जोड़ा गया.


चालान कटा तो बिजली विभाग के अधिकारी ने काट दी थाने की बिजली
  • 5/7
पुलिस महकमे और बिजली विभाग के बीच जंग की तलवार खिंच गई. वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने जेई का समर्थन करते हुए कहा कि थाने पर 1,67,000 का बिल बकाया है. जिसके चलते मेडिकल थाने की बिजली काटी गई है.
चालान कटा तो बिजली विभाग के अधिकारी ने काट दी थाने की बिजली
  • 6/7
इस बारे में बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सोनू रस्तोगी ने कहा कि बदले की भावना से बिजली नहीं काटी गई है. यह महज एक इत्तेफाक है. बिजली विभाग इन दिनों बिजली के बिल ना भरने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसके अंतर्गत सरकारी और गैर सरकारी उन सभी लोगों की बिजली काटी जा रही है जिन्होंने बिल नहीं भरा है.
चालान कटा तो बिजली विभाग के अधिकारी ने काट दी थाने की बिजली
  • 7/7
वहीं, चौकी पर तैनात सिपाही ने बताया कि कुछ दिन पहले एक बिजली विभाग के अधिकारी का चालान काटा गया था. इस कारण वो नाराज थे. चालान काटने की वजह से ही उन्होंने थाने और चौकी की भी बिजली काट दी. हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि बिजली का बिल और भी सरकारी महकमों और थानों पर बकाया है, लेकिन थाना मेडिकल के अलावा किसी की भी बिजली नहीं काटी गई. फिलहाल इस मामले में अधिकारियों ने जांच की बात कही है.
Advertisement
Advertisement