scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एक्स बॉयफ्रेंड ने किया ब्लॉक तो महिला ने बदला लेने के लिए बेटी को भेजे प्राइवेट वीडियो

woman sent revenge porn to family
  • 1/6


ब्रिटेन में एक महिला ने अपने एक्स से बदला लेने के लिए यूट्यूब पर सेक्स वीडियो अपलोड कर दिया. ये महिला बदले की आग में इतना जल रही थी कि उसने इस शख्स के परिवार वालों को प्राइवेट तस्वीरें भी भेज दीं. 50 साल की हिलेरी को इस घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और प्रेस्टन कोर्ट में उनकी पेशी हुई.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

woman sent revenge porn to family
  • 2/6

हिलेरी इस बात से खफा थी कि उसके एक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उसे ब्लॉक कर दिया था. इस महिला ने अपने एक्स के पिता को प्राइवेट तस्वीरें भेजी वही इंस्टाग्राम पर अपने एक्स की बेटी को कई प्राइवेट वीडियो भेजे. उन्होंने इन वीडियो के जरिए अपने एक्स का मजाक भी उड़ाया था.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

woman sent revenge porn to family
  • 3/6


यूट्यूब पर भी इस महिला ने अपने एक्स के सेक्शुएल वीडियो को पोस्ट किया था. हालांकि वीडियो को सेक्शुएल कंटेंट के चलते तुरंत डिलीट कर दिया गया था.  डेली मेल की रिपोर्ट्स के अनुसार, हिलेरी ने अपने एक्स की बेटी को कहा कि अब पूरी दुनिया तुम्हारे पिता की हरकतों को देख सकती है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
woman sent revenge porn to family
  • 4/6

हिलेरी ने अपने एक्स की बेटी को मैसेज में ये भी लिखा कि मेरे ऑफिस में काम करने वाले कई लोग तो तुम्हारे पिता पर बहुत हंस भी रहे थे. उन्होंने इसके अलावा ये भी लिखा कि तुम देख सकती हो कि तुम्हारे पिता के दिमाग में हर समय क्या चलता रहता था. वह एक निर्लज्ज इंसान है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

woman sent revenge porn to family
  • 5/6

हिलेरी के एक्स के पिता इन तस्वीरों से काफी डिस्टर्ब हो गए थे और उन्होंने इन तस्वीरों को डिलीट कर दिया था. हालांकि उन्हें ये डर सता रहा है कि कहीं उनका बेटा अपनी प्राइवेसी हनन होने के बाद कोई गलत कदम ना उठा ले. प्रेस्टन कोर्ट की जज सुजैन गोडार्ड ने उनकी हरकत को बेहद शर्मनाक बताया. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
 

woman sent revenge porn to family
  • 6/6

गौरतलब है कि इस साल ब्रिटेन में 'रीवेंज पॉर्न' के अपराधिकरण की घोषणा की गई थी. इसमें कहा गया था कि अपने एक्स के सेक्स टेप लीक करने पर या प्राइवेट तस्वीरें वायरल करने पर दो साल की सजा सुनाई जा सकती है. हालांकि हिलेरी वार्ड जेल की सजा काटने से बच गई हैं और उन्हें कम्युनिटी सर्विस और अनपेड वर्क की सजा मिली है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/ Getty Images)

Advertisement
Advertisement