scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मौत का रिहर्सल! महिला ने 75 हजार खर्च कर कराया अपना ही 'अंतिम संस्कार'

woman fake funeral
  • 1/6

चिली में एक महिला कोरोना काल में हुई मौतों से इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं कि उन्होंने अपना खुद का एक नकली अंतिम संस्कार कर लिया. इस मौके पर महिला ने अपने सभी दोस्तों को बुलाया और उन्हें अपने प्लान के बारे में भी बताया. इस महिला ने अपने फेक अंतिम संस्कार के लिए  710 पाउंड्स यानी लगभग 75 हजार रूपए तक खर्च कर डाले. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

woman fake funeral
  • 2/6


59 साल की मायरा अलोंजो सैंटियागो शहर में रहती हैं. वे पिछले कुछ महीनों से कोरोना के चलते हुई मौतों को देख-देखकर अपने अंतिम संस्कार के बारे में काफी सोचने लगी थीं. इसके बाद उन्होंने अपने अंतिम संस्कार के लिए रिहर्सल करने की सोची. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों को इस अजीबोगरीब काम के लिए मनाया. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

woman fake funeral
  • 3/6


डोमिनिशियन न्यूज साइट लिस्टिन डायरियो के मुताबिक, मायरा इस दौरान सफेद ताबूत में कुछ घंटों के लिए लेटी रहीं. उन्होंने इस ताबूत को एक दिन के लिए किराए पर लिया था. इसके अलावा वहां मौजूद उनके परिवार और दोस्तों ने नकली आंसू बहाए और कई लोग इस दौरान तस्वीरें भी ले रहे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
woman fake funeral
  • 4/6


उन्होंने इस मौके पर सफेद ड्रेस पहनी थी और एक फूलों का क्राउन पहना हुआ था. इसके अलावा उन्होंने अपने नाक में रुई भी लगाई हुई थी जैसा कि आमतौर पर मृत लोगों के अंतिम संस्कार के समय लगाई जाती है. उन्होंने वो तमाम इंतजाम किए हुए थे जो आमतौर पर एक मुर्दाघर में एक लाश को लेकर किए जाते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

woman fake funeral
  • 5/6


मायरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ये उनके लिए सपने सरीखा था. उन्होंने दावा किया कि अब मरने के बाद उन्हें किसी तरीके के अंतिम संस्कार की जरूरत नहीं है क्योंकि अब उन्होंने अपनी जिंदगी में सब कुछ देख लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में होती मौतों से प्रभावित होकर उन्होंने ये फैसला किया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

woman fake funeral
  • 6/6

वही मायरा के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. कुछ लोगों ने मायरा के इस कदम की काफी आलोचना की है और कहा है कि वे अपने इस पब्लिसिटी स्टंट के सहारे कोरोना वायरस से मरे लोगों का मजाक उड़ा रही हैं और झूठे अंतिम संस्कार और नकली ताबूत के सहारे असंवेदनशीलता का सबूत दे रही हैं. (मायरा, फोटो क्रेडिट: न्यूजफ्लैश)

Advertisement
Advertisement