scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गलती से कूड़े में फेंका 7 करोड़ का लॉटरी टिकट, 10 दिन बाद यूं मिला वापस

America lucky woman
  • 1/5

अमेरिका में एक महिला की किस्मत इतनी अच्छी है कि करोड़ों का लॉटरी टिकट कूड़ेदान में फेंकने के बावजूद उन्हें ये टिकट वापस मिल गया. मैसाचुसेट्स शहर में घटी इस घटना के बाद से ही भारत के उस दुकानदार फैमिली को सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां मिल रही हैं जिन्होंने इस महिला को टिकट वापस लौटाया. (फोटो क्रेडिट: massachusetts state lottery)

america lucky woman
  • 2/5

ली रोज फिएगा नाम की इस महिला ने साउथविक में लकी स्टॉप स्टोर से 30 मिलियन डॉलर्स का स्क्रैच ऑफ टिकट खरीदा था. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि रोज फिएगा काफी जल्दी में थी तो उन्होंने जल्दबाजी में इस टिकट को देखा और जब उन्हें लगा कि वे नहीं जीती हैं तो उन्होंने दुकान पर वापस कर दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

america lucky woman
  • 3/5

लकी स्टॉप स्टोर पर दस दिनों तक ये टिकट पड़ा रहा. डब्लयूडब्लयूएलपी टीवी के साथ बातचीत में अभी शाह ने कहा कि मैंने कूड़ेदान में इस टिकट देखा था और मैंने देखा था कि इसे स्क्रैच पूरी तरह से नहीं किया गया है. जब मैंने इसे पूरा स्क्रैच किया तो पाया कि वो महिला एक मिलियन डॉलर्स जीत चुकी हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
america lucky woman
  • 4/5


उन्होंने आगे कहा कि मुझे याद था कि मेरी मां अरुणा ने ये टिकट ली नाम की महिला को बेचा था. अभी को इस महिला के बारे में इसलिए भी याद था क्योंकि ली उनकी रेग्युलर कस्टमर थीं. उन्होंने इसके बाद ली के घर जाने का फैसला किया. जब शाह ली के घर पहुंचा तो वे उस समय काम कर रही थीं.  अभी शाह ने इसके बाद ली को कहा कि तुम्हें मेरे साथ अभी चलना होगा जिसके बाद ली थोड़ा नर्वस हो गईं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

america lucky woman
  • 5/5

ली को जब सारी बात पता चली तो वे काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मॉर्डन दौर में कोई भी इस तरह की ईमानदारी दिखाता होगा. मैं अपने आपको बेहद खुशनसीब महसूस कर रही हूं. इस खबर के वायरल होने के बाद स्टेट लॉटरी कमीशन ने 10 हजार का बोनस इस परिवार को दिया. इसके अलावा ली ने भी इस परिवार के लिए गिफ्ट का इंतजाम करने का फैसला किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
Advertisement